नजफगढ़ मेट्रो समाचार पत्र के सहयोग से आरजेएस पीबीएच के पाॅजिटिव मीडियाकर्मियों का दल दिल्ली से सूरजकुंड मेला का दौरा किया.
नजफगढ़ मेट्रो समाचार पत्र के सहयोग से आरजेएस पीबीएच के पाॅजिटिव मीडियाकर्मियों का दल दिल्ली से रोड शो व सूरजकुंड मेला का दौरा किया. #rjspositivemedia,#rjspbh सूरजकुंड मेले में थीम राज्य गुजरात के कलाकारों से संवाद. #rjspbh सूरजकुंड, हरियाणा। हर साल की तरह इस साल 2 फरवरी से शुरू होने वाले 37 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आरजेएस पीबीएच के संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन में पॉजिटिव मीडिया कर्मियों का दल दिल्ली से 1 फरवरी 2024 को रवाना हुआ और मेले में संवाददाता सम्मेलन को कवर करने के बाद हस्तशिल्पियों और कलाकारों से संवाद किया। नजफगढ़ मेट्रो समाचार पत्र के सहयोग से सूरजकुंड मेला का भ्रमण व रोड शो आयोजित हुआ। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 2 फरवरी को सायं 3 बजे मेला का उद्घाटन करेंगी। सूरजकुंड मेला ऑथोरिटी ने 18 फरवरी तक चलने वाले मेले की पूरी तैयारी कर ली है। मेले का साझेदार देश तंजानिया है।इस मेले में आठ पूर्वोत्तर राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई जाएगी। आम लोगों के लिए मेला रोजाना स...