Posts

Showing posts with the label #sakaratmakbharat andolan

द बुक लाईन पब्लिशर्स के प्रमुख दिवंगत सुनील भनोट जी को आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार 6जून को श्रद्धांजलि और सुरजीत सिंह जी (दीदेवार) काआध्यात्मिक व्याख्यान. # rjspositivemedia

Image
RJS फैमिली द्वारा दिवंगत सुनील भनोट जी को आज 6जून को वर्चुअल श्रद्धांजलि 🙏🙏 सुनील भनोट जी का जन्म दिल्ली में 7 अगस्त 1967 को हुआ था। उनकी दो बड़ी बहने हैं।  उनकी माता राजरानी भनोट और  पिता रामलुभाया भनोट पंजाब के रहनेवाले थे ।बचपन में ही सुनील भनोट जी का स्वभाव एक आज्ञाकारी पुत्र एवं मेधावी छात्र का सा था ।सन उन्नीस सौ  में सुनील जी ने एक प्राइवेट संस्था में कार्य आरंभ किया ,जिसका कार्य किताब प्रकाशन के क्षेत्र में था। लगता है यहीं से उनके जीवन की उड़ान को पंख मिले।  सन 1988 में एक सरकारी संस्था में कार्यरत हुए।  सन 1996 में उनका विवाह श्रीमती इंदु जोशी से हुआ । सन 1999 में उनकी पुत्री ईसी भनोट का जन्म हुआ । सन 2003 में सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद अपनी *द बुक लाइन* नाम से प्रकाशन संस्था स्थापित की और यहीं से इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी शुरू की। कुछ वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद उनका यह व्यवसाय फला फूला और इसे न सिर्फ देश में बल्कि विदेश तक पहुंचाया।  6 मई 2021 को हृदय गति रुकने से सुनील भनोट जी का निधन हो गया।स्व० सुनील ...