Posts

Showing posts with the label #2023

नया साल 2023 में किस दिन कौन सा दिवस मनाया जाता है, आप भी जानिए और आगे आने वाले प्रमुख दिवसों की हार्दिक शुभकामनाएं आरजेएस फैमिली 🙏 - सौजन्य झावेंद्रकुमार ध्रुव

Image
नया साल 2023 में किस दिन कौन सा दिवस मनाया जाता है, आप भी जानिए और आगे आने वाले प्रमुख दिवसों की हार्दिक शुभकामनाएं  आरजेएस फैमिली 🙏 - सौजन्य झावेंद्रकुमार ध्रुव  ============================== सादर अभिवादन 🙏  नूतन वर्ष 2023 बस दिन बाद दस्तक दे रही है । आप और हम सब अब 2023 की दहलीज की करीब ही खड़े हुए हैं । आने वाला साल आप सभी मित्रों के लिए शुभ हो, हम यही कामना करते हैं 🎉  एक साल में आने वाले सभी महत्त्वपूर्ण दिवसों का संकलन कर आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं । हमें आशा है कि आप सभी को जरुर पसंद आयेगा ।  ● जनवरी माह के प्रमुख दिवस  °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°  • 1 जनवरी – नव वर्ष दिवस, आर्मी मेडिकल कोर स्‍थापना दिवस, तम्‍बाकू मुक्ति दिवस, राष्‍ट्रीय विज्ञान कांग्रेस स्‍थापना दिवस • 8 जनवरी – अफ्रीकी राष्‍ट्रीय कांग्रेस स्‍थापना दिवस • 9 जनवरी – प्रवासी (अनिवासी) भारतीय दिवस • 10 जनवरी – विश्व हिन्दी दिवस, एयर डिफेंस आर्टिलरी दिवस • 11 जनवरी – लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि (स्मृति दिवस) • 12 जनवरी – राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेक...