बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन सभागार, पटना से 13 सितंबर 2022को आरजेएस सकारात्मक भारत -उदय संकल्प का होगा आगाज़,11 सितंबर की शाम नवासिवीं आजादी की अमृत गाथा में महापुरुषों व हिन्दी के साहित्यकारों को दी जाएगी श्रद्धांजलि.

रैना इन्फोटेक के सहयोग से आयोजित आजादी की अमृत गाथा में विनोबा भावे, महादेवी वर्मा और राधिका रमण प्रसाद व अब्दुल हमीद को दी जाएगी श्रद्धांजलि. बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन सभागार, पटना से आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय संकल्प का होगा आगाज़ . नई दिल्ली। बिहार की धरती से आरजेएस के सकारात्मक भारत-उदय संकल्प के लिए टीम आरजेएस सितंबर के दूसरे चरण में 11 सितंबर को दिल्ली से पटना पहुंच रही है ।इससे पहले प्रथम चरण में 4 सितंबर को पटना में प्रोफेसर बिजाॅन कुमार मिश्रा के साथ पालिका विनायक हॉस्पिटल पटना में उपभोक्ता जागरूकता पर सकारात्मक बैठक हुई थी । आरजेएस सकारात्मक भारत उदय सूचना केंद्र पटना के प्रभारी डॉक्टर ओम प्रकाश झुनझुनवाला ने बताया कि दूसरे चरण में 11 सितंबर 2022 को रैना इन्फोटेक,पटना के परिसर में आयोजित आरजेएस की आजादी की उन्नासिवें अमृत गाथा में संत विनोबा भावे , साहित्यकार महादेवी वर्मा व राधिका रमण प्रसाद और परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी । इसके साथ ही आगामी 13 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बिहार हिंदी साहित्य...