मेजर ध्यानचंद की जयंती पर माता रामरती देवी मंदिर के सहयोग से आरजेएस पीबीएच ने मनाया खेल दिवस .
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर माता रामरती देवी मंदिर के सहयोग से आरजेएस पीबीएच ने मनाया खेल दिवस 2025. ई.स्व० जगबली सिंह की स्मृति में 7 सितंबर को आरजेएस पीबीएच अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार होगा आयोजित। खेल दिवस पर 422वें वेबिनार में आरजेएस युवा टोली,जमशेदपुर के युवा अमन,उमंग और नमन को मिला टीआरडी 26 का बैज. नई दिल्ली – हर साल 29 अगस्त 2025 को हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर, राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) नई दिल्ली द्वारा माता रामरती देवी मंदिर कृषक प्रयोगशाला एवं कृषक पर्यटन स्थल,कांधरपुर गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित किया गया। आरजेएस पीबीएच के संस्थापक और राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने जमशेदपुर के युवा प्रतिभागियों, अमन कुमार , उमंग कुमार और नमन कुमार का परिचय कराया, उन्हें "जमशेदपुर में युवाओं को जोड़ने और आरजेएस युवा टोली के काम को आगे बढ़ाने" की जिम्मेदारी सौंपी और TRD26 का बैज प्रदान किया।उन्होंने 422वें वेबिनार की शुरुआत मेजर ध्यानच...