मौर्य शक्ति बिक्रमगंज द्वारा शहीद जगदेव प्रसादकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित। बिक्रमगंज प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ को बिक्रमगंज शहर के तेन्दुनी चौक में लगाकर हटाने पर मौर्य शक्ति का विरोध प्रदर्शन 15 फरवरी को - रवि मौर्य



बिक्रमगंज - मौर्य शक्ति बिक्रमगंज इकाई के तत्वावधान में भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 100वीं जयंती समारोह 2फरवरी 2021को मेघनाथ भवन, नटवार रोड, बिक्रमगंज में धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता मौर्य शक्ति के संरक्षक प्रकाश कुशवाहा ने किया।
जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए रवि मौर्य ने कहा कि आजीवन जगदेव प्रसाद शोषित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर कमजोर वर्ग के लिए लड़ते हुए अपनी कुर्बानी 5 सितंबर 1974 को कुर्था की धरती पर दिए। आगे कहा कि बिक्रमगंज प्रशासन ने अभी जो राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ को बिक्रमगंज शहर के तेन्दुनी चौक पर 4 दिन लगा करके हटा दिया गया, इससे हमारे राज्य और राष्ट्र का अपमान हुआ है। अशोक स्तंभ लगाने वाले को नियम या किसी तरह की प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी। हटाने वाले को अगर नियम और प्रक्रिया की जानकारी थी, तो उन लोगों ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहल क्यों नहीं किया, अशोक स्तंभ को हटाने का क्या कारण रहा ? किसके दबाव में हटाया गया ? ये जनता के सामने आना चाहिए। अगर पुनः अशोक स्तंभ वहां नहीं लगता है तो मौर्य शक्ति मजबूर होकर के न्यायालय की शरण में जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदेही बिक्रमगंज प्रशासन की होगी। मौर्य शक्ति बिक्रमगंज इकाई दिनांक 15/02/2021 को बिक्रमगंज में भारत के सम्मान और हम सबों के प्राणों से बढ़कर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ को पुनः वहीं पर स्थापित करने के लिए एक दिवसीय शांतिपूर्ण तरीके से धरना पर बैठेगा। इसमें राज्य के कोने-कोने से राष्ट्र प्रेमी इस धरना में आएंगे और अशोक स्तंभ को पूरे सम्मान के साथ पुनः उसी स्थान पर लगाने के लिए हुंकार भरेंगे।
जगदेव जंयती समारोह में रामदुलार मौर्य, मिनाक्षी मौर्य, जिला अध्यक्ष, मौर्य शक्ति महिला मोर्चा, रोहतास, बाबूचंद सिंह, अजय कुशवाहा, पवन मौर्य, विकास मौर्य, मंजी कुशवाहा, शशिभूषण मौर्य, दीपक कुमार, विकास कुमार सिंह, गुड्डू कुशवाहा, अमृता मौर्य, ममता देवी, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुशवाहा, धीरज कुमार, नीतीश कुमार अनिल कुमार महतो, कृष्ण कुमार सिंह, संमत कुमार, कमता सिंह, राहुल कुमार, विकास मेहता, शिवजन्म सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अंकित कुमार, उमेश कुमार, शिवानंद सिंह मौर्य, अमृत कुमार सिंह, राम नरेश सिंह, रणजीत कुमार सिंह राजु सिंह कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह, जय भगवान कुमार, अनिल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुशवाहा, सुनील कुमार श्रीकांत कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
रिपोर्ट- RJSपाॅजिटिव मीडिया- 9811705015.

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia