गांधीगिरी#किसान आंदोलन में गाजीपुर बार्डर पर किसानों ने लगाए फूल. कीलों का जवाब फूल- भाकियू.

किसान आंदोलन में गांधीगिरी की शुरूआत - भाकियू,,--------*---दिल्ली -गाजीपुर बार्डर पर सांकेतिक रूप में फूल लगाने की तैयारीकांटों के जबाब में किसानों ने लगाए फूल

गाजियाबाद, 05 फरवरी। यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर दिल्ली पुलिस की ओर से लगाए गए कांटों (कीलों) का जबाब देने के लिए शुक्रवार को गांधीगिरी की। किसानों ने सड़क पर लगाए गए कांटों का जबाब में फूलों के पौधे लगाए हैं। मीडिया प्रभारी भाकियू धर्मेंद्र मलिक ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि सांकेतिक तौर पर किसान नेताओं ने गाजीपुर बार्डर के नजदीक  बैरिकेडिंग के पास गेंदे के पौधे लगाए। इस संबंध में भाकियू नेता राकेश टिकैत ने बताया कि पुलिस हमारी राह में कांटे बो रही है और हमने फूल बोने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बेरिकेडिंग के पास केवल सांकेतिक तौर पर गेंदे के पौधे लगाए गए हैं। किसान दिल्ली से डाबर तिराहे की ओर जाने वाली ‌सड़क के साथ मोड़ पर पुष्प वाटिका विकसित कर रहे हैं ‌ताकि सड़क के किनारे पड़ी गंदगी को हटाकर इस जगह को हरा-भरा किया जा सके। फूलों की वाटिका हमेशा दिल्ली पुलिस के कांटों की याद तो दिलाती ही रहेगी, साथ ही किसानों की ओर से लगाए जाने वाले यह फूल के पौधे वातावरण को सुगंधित करने का काम करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि हो सकता है इन फूलों की सुगंध से ही कुछ अच्छा होने की शुरूआत हो जाए। सड़‌‌क किनारे फूल के पौधे लगाने के लिए किसानों ने मिट्टी डाली और नर्सरी से गेंदे के पौधे लाकर लगाए भी। उन्होंने कहा कि हम शांति के पुजारी हैं और कांटों का जबाब फलों से देने का प्रयास कर रहे हैं।
आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया
9811705015.



Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia