21 जनवरी RJS प्रश्नोत्तरी-भाग-2 के सही उत्तर सहित परिणाम : विजेता के नाम घोषित

*21 जनवरी प्रश्नोत्तरी-भाग-2 : विजेता* 

*प्रश्नोत्तरी-RJS.* *5 सवाल.* के जवाब 21 जनवरी 2021.
*Q.1*-  संविधान के किस अनुच्छेद को संशोधित कर मताधिकार 18 वर्ष किया गया ?
 वह कब और कौन सा संशोधन था ?
उत्तर-संविधान (इकसठवां संशोधन) अधिनियम, 1988 अधिनियम के प्रभावी होने की तिथि: 28-3-1989 (अनुमति की तिथि)

*Q.2*-भारत में सर्वोच्च संविधान है या संसद ?.

उत्तर-संविधान

*Q.3*- भारतीय संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?. इसमें डा.अम्बेडकर क्या थे।

उत्तर- संविधान सभा,
26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान के उस प्रारूप को स्वीकार किया, जिसे डॉ. बीआर आंबेडकर की अध्यक्षता में ड्राफ्टिंग कमेटी ने तैयार किया था. इसी रूप में संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ और भारत एक गणराज्य बना.
2015 में 26नवंबर से संविधान दिवस मनाना प्रारंभ‌ हुआ।

*Q.4*-भारत का संविधान कब पारित हुआ और कब लागू हुआ ?

उत्तर-26नवंबर 1949 को पारित हुआ और 26जनवरी 1950 को लागू हुआ।

*Q.-5*- भारतीय संविधान को तैयार करने में कितना समय लगा ? संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग प्रस्तुत करें .
 उत्तर- 2साल ,11महीना और 18 दिन लगे।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना 

*हम भारत के लोग*, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को :
न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा,
उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए,
दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
 
*21 जनवरी RJS प्रश्नोत्तरी-भाग-2 : विजेता* बौद्धिक दिव्यांगों के विशेष शिक्षक  वैभव भारद्वाज(अभीप्सा पटना), आकाशवाणी , दिल्ली से जुड़े ललित कुमार ,पूनम सिंह और सरिता, सक्षम संस्थान,पटना से जुड़ी सुमन झुनझुनवाला, झारखंड से उद्यमी मोहित अग्रवाल,
पूर्ति फूड विजन के निदेशक डा.नरेंद्र टटेसर ,हरियाणा से शिक्षिका विजय लक्ष्मी और सुनिता देवी 
दिल्ली के शिक्षक  हरीश कुमार शर्मा .आदि का प्रयास सराहनीय रहा। आरजेएस फैमिली की ओर से गणतंत्र दिवस और मतदाता दिवस प्रश्नोत्तरी-भाग 2 में अव्वल आने के लिए विजेताओं को बधाई। आशा है आप शनिवार‌ 23जनवरी सायं 7बजे फेसबुक लाईव और रविवार 24 जनवरी आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में ढाई बजे उपस्थित होकर पैनलिस्ट के साथ सवाल करेंगे।
विषय: देश के मतदाता भारत के भाग्य विधाता.

सकारात्मक सोच: सकारात्मक परिणाम* 🙂👍
आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया 9811705015

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.