आकाशवाणी हिंदी उद्घोषक ऋषि कुमार शर्मा को दिल्ली सरकार के हिंदी अकादमी का उप सचिव बनाया गया. श्री शर्मा एक इंटर काॅलेज में हिंदी की सेवा से जुड़े रहे।#rjspositivemedia



इंटर काॅलेज में हिंदी की सेवा करने वाले आकाशवाणी उद्घोषक ऋषि कुमार शर्मा को दिल्ली सरकार के हिंदी अकादमी  का उप सचिव बनाया गया. #rjspositivemedia
नाई दिल्ली/ 
हिन्दी मेरी भाषा है,
हिन्दी मेरी आशा है। 
हिन्दी का उत्थान करना,
यही मेरी जिज्ञासा है। 
हिंदी भाषा के उत्थान में लगे ऐसे युवा को दिल्ली हिंदी अकादमी का उप सचिव बनाया गया है , जिन्हें इंटर काॅलेज में और आकाशवाणी में हिंदी की वर्षों से सेवाएं दी हैं।
पिलखुवा के ऋषि कुमार शर्मा (हिंदी अस्थाई उदघोषक, आकाशवाणी,दिल्ली ) को 
"हिंदी अकादमी दिल्ली", संस्कृति मंत्रालय ,दिल्ली सरकार में उप-सचिव (Deputy secretary)बनाये जाने पर पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है।
दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग में हिंदी अकादमी के उप-सचिव नियुक्त होने पर श्री ऋषि कुमार शर्मा  को हिंदी अकादमी के सचिव श्री जीतराम भट्ट जी ने उन्हें डिप्टी सेक्रटरी के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया व नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। 
मृदुभाषी ऋषि कुमाए शर्मा का जन्म 1968 में मोहल्ला मंडी,पिलखुवा में हुआ था। आपने 1985 से अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न रेडियो स्टेशनों पर हिंदी के कार्यक्रमों में भाग लिया।

 आपने क्षेत्र के बहुत सारे प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को आपने रेडियो पर कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया। आप पिछले 25 वर्ष से उद्घोषक के रूप में आकाशवाणी दिल्ली और दिल्ली में केन्द्र सरकार के इंटर कॉलेज में हिंदी सेवा कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है ऋषि कुमार शर्मा ने उदघोषक के रूप में इसी वर्ष 72 वें गणतंत्र दिवस का दरियागंज से सीधा प्रसारण किया था और वे क्रमशः सर्वोदय इन्टर कॉलेज पिलखुवा, राणा शिक्षा शिविर डिग्री कॉलेज के छात्र रहे हैं और S.S.V. PG कॉलेज हापुड़ से भूगोल,हिंदी और इतिहास में M.A. किया है।
श्री ऋषि कुमार शर्मा आरजेएस के सकारात्मक भारत आंदोलन से भी जुड़े हैं। टीम आरजेएस की ओर से उन्हें बधाई दी गई‌ और स्वतंत्रता दिवस के आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में 14 अगस्त 2021को सम्मानित अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।

उदय मन्ना
प्रमुख
आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.