अध्यात्म का अर्थ आत्मा का अध्ययन है - बीके अंजू दीदी. BK-RJS संवाददाता सम्मेलन में आरजेएस आजादी की अमृत गाथा पुस्तक के पोस्टर का लोकार्पण व पूर्वजों के नाम स्मृति सम्मान

अध्यात्म का अर्थ आत्मा का अध्ययन है - बीके अंजू दीदी
आरजेएस आजादी की अमृत गाथा पुस्तक के पोस्टर का लोकार्पण व पूर्वजों के नाम स्मृति सम्मान
नौवीं कक्षा का छात्र उमंग ने ब्रह्मा बाबा की बनाई तस्वीर बीके अंजू दीदी को भेंट की 
जमशेदपुर।  ब्रह्माकुमारीज के जमशेदपुर स्थित मुख्य सेवाकेंद्र यूनिवर्सल पीस पैलेस, मरीन ड्राइव, सोनारी में " सकारात्मक मीडिया सकारात्मक भारत " विषय पर 28 अप्रैल 2023को  विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । यह आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आजादी की अमृत गाथा के-146 वां संस्करण आरजेएस मीडिया ग्रुप के टाटानगर सूचना केंद्र एवं स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आध्यात्मिकता व सकारात्मकता के द्वारा देश और समाज में सच्ची सुख शांति समृद्धि की पुनर्स्थापना के विषय पर था ।
 जिसमें राम जानकी संस्थान द्वारा साढ़े सात साल से चलाए जा रहे 'सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक श्री उदय कुमार मन्ना  एवं जमशेदपुर की प्रभारी डॉ पुष्कर बालाजी ने बी.के अंजू दीदी जी का स्वागत कर प्रोग्राम  के  कार्यक्रम का आरंभ किया । बीके अंजू दीदी जी से स्थानीय  मीडियाकर्मियों ने राजयोग मेडिटेशन के द्वारा जीवन में कैसे सकारात्मक परिवर्तन लाए जा सकते हैं इसकी जानकारी ली तथा कोल्हान क्षेत्र के ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य संचालिका राजयोगिनी बी.के अंजू दीदी जी ने सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन के बारे में बताते हुए सुख शांति का आधार आत्म सशक्तिकरण को बताया क्योंकि वर्तमान समय जितना विज्ञान प्रगतिशील है उतना ही मानव चेतना अधोगति की ओर जा रहा है । अध्यात्म का अर्थ ही है आत्मा का अध्ययन अर्थात स्व चिंतन इसीलिए राजयोग मेडिटेशन अपनी विचारधारा को सकारात्मक एवं शक्तिशाली लक्ष्य से जोड़ कर रखना सिखाता है। समाज की विचारधारा पर मीडिया का एक बहुत बड़ा प्रभाव होता है इसीलिए मीडिया का सकारात्मक होना ही सकारात्मक भारत के लक्ष्य को सफलता प्रदान कर सकता है । 

स्थानीय मीडियाकर्मी भी कान्फ्रेंस में सक्रिय रुप से उपस्थित रहे। बी.के राजवंती बहन के द्वारा मेडिटेशन की अनुभूति से सभी ने सकारात्मकता की शक्ति को अनुभव किया तथा बी के संजू दीदी जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए सकारात्मक भारत के निर्माण में मीडिया की सकारात्मक भूमिका की महत्ता बताते हुए शुभकामना दी। कार्यक्रम में आजादी की अमृत गाथा की पुस्तक के‌ पोस्टर का लोकार्पण हुआ।आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के प्रदाताओं डा पुष्कर बाला और  श्री जगबलि सिंह की तरफ से सुपुत्र रामकुमार को पटका ओढ़ाकर सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह और पुस्तक  भेंट किया गया।
नौवीं का छात्र उमंग कुमार ने बीके अंजू दीदी को अपनी बनाई ब्रह्मा बाबा की खुबसूरत पेंटिंग भेंट की ।
आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली की ओर आरजेएस एडमिन संजीव सिंह, रामकुमार के साथ सुनीता सिंह,और अमन कुमार शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का समापन सभी ने ईश्वर की याद में सकारात्मक वाइब्रेशन से भरे प्रसाद को ग्रहण कर किया । इसके बाद पाॅजिटिव मीडिया ने मेडिटेशन केंद्र का भ्रमण किया।


उदय मन्ना
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।