विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर प्रदूषणकारी प्लास्टिक का उपयोग ना करने की 141वीं आरजेएस बैठक में उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो.बिजाॅन मिश्रा ने शपथ दिलाई . राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए सीएफएस अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा स्वामी रामकृष्ण परमहंस, लेखक अयोध्या सिंह उपाध्याय और भोजपुर के पत्रकार स्व०कुणाल दीप सिंह को श्रद्धांजलि.


विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर प्रदूषणकारी प्लास्टिक का उपयोग ना करने की 141वीं आरजेएस बैठक में उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो.बिजाॅन मिश्रा ने शपथ दिलाई . 
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए सीएफएस अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा 
स्वामी रामकृष्ण परमहंस, लेखक अयोध्या सिंह उपाध्याय और भोजपुर के पत्रकार स्व०कुणाल दीप सिंह को श्रद्धांजलि.

 नई दिल्ली । सकारात्मक भारत जन- आंदोलन के अंतर्गत राम जानकी संस्थान आरजेएस और टीजेएपीएस केबीएसके गुंटेगेरी( धनियाखली) पश्चिम बंगाल द्वारा 15 मार्च-विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजित आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में प्रतिभागियों को प्लास्टिक प्रदूषण दूर करने की वर्चुअल वेबिनार में शपथ दिलाई गई. 
इस साल इस दिवस की थीम है- प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना।
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि वेबिनार में आरजेएस फैमिली ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती, तथा लेखक अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की पुण्यतिथि पर (16 मार्च) और स्व० कुणाल दीप सिंह पत्रकार के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
श्री मन्ना ने कहा कि हरिऔध की रचना 'प्रिय प्रवास' खड़ी बोली में हिंदी का पहला महाकाव्य है।
बिहार भोजपुर के पत्रकार स्व० कुणाल दीप सिंह की बीते 28 जनवरी को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वो आरजेएस स्टार अवार्ड 2020 से सम्मानित थे।
स्व० कुणाल की स्मृति में आरजेएस का वीर कुॅंवर सिंह राष्ट्रीय सम्मान 2021 की घोषणा उनके पिताजी श्री सत्येन्द्र सिंह जी द्वारा बिहार स्थापना दिवस पर 21 मार्च को आयोजित 142 वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक ,बराप गांव में की जाएगी।
पिछले दिनों में स्वामी रामकृष्ण परमहंस के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान घोषित किया गया था। वेबिनार में अतिथि वक्ता श्री सत्येन्द्र सिंह ने अपने पुत्र स्व० कुणाल के सकारात्मक पत्रकारिता की सराहना करते हुए ,सरकार को कहा कि युवा पत्रकार के निधन से परिवार को ही नहीं जिला और राज्य की भी अपूरणीय क्षति होती है।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि   कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी, उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ बिजॉन मिश्रा ने प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए सरकार के कानून को उपभोक्ता एकजुटता से लागू करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें ऐसा विकास चाहिए जिससे पर्यावरण को हानि ना हो।
 प्रदूषण फैलाने वाले प्लास्टिक का उत्पादन और इसे बाजार में आने से रोकना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरुक और एकजुट रहना होगा।
 उन्होंने कंज्यूमर फ्रेंडली स्टेट्स अवार्ड्स 2021का भी जिक्र किया।मासिक उपभोक्ता पत्रिका, अवेयर कंज्यूमर ने उपभोक्ता ऑनलाइन फाउंडेशन और युवा कानूनी पेशेवरों के साथ मिलकर एक विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट और प्रस्तुति तैयार की है, जो इस अवसर पर6 वें संस्करण के लिए प्रस्तुत करता है। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2021 पर  सीएफएस अवार्ड 2021 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को विधिवत मान्यता देने का एक तरीका है जो अपने उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए जमीनी स्तर पर बदलाव ला रहा है ।
 सीएफएस अवॉर्ड्स उपभोक्ता मित्र राज्य पुरस्कार 2021 को आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के प्लेटफार्म पर प्रोफेसर बिजाॅन मिश्रा ने घोषणा की ।उन्होंने कहा कि राज्यों की श्रेणी में कर्नाटक प्रथम गुजरात द्वितीय और पंजाब तृतीय रहे ।वहीं पूर्वोत्तर और हिल स्टेट की कैटेगरी में हिमाचल प्रदेश प्रथम ,उत्तराखंड द्वितीय और त्रिपुरा तृतीय श्रेणी में रहे। केंद्र शासित प्रदेश में दिल्ली जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 
 उक्त पुरस्कारों को बाद की तारीख में प्रदान किया जाएगा।
 उन्होंने आरजेएस फैमिली पाॅजिटिव मीडिया ‌के प्रतिभागियों के उपभोक्ता संबंधित ज्वलंत सवालों का जवाब भी दिया। 
वर्चुअल बैठक में ओम प्रकाश झुनझुनवाला ,डॉ शेक वहाब, राजीव जोली खोसला, सुशील खन्ना, डॉक्टर नरेंद्र ट्रेसर, डॉ आर के गुप्ता ,संतोष झा ,नीरा अरोड़ा, सृष्टि जौरा, हरीश कुमार शर्मा, आकांक्षा ,कुसुम प्रसाद ,मयंक राज और वैभव भारद्वाजआदि उपस्थित रहे और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लिए।

उदय मन्ना
9811705015

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।