नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला, प्रगति मैदान में 1 मार्च को लेखक मंच पर दोपहर दो बजे आरजेएस आजादी की अमृत गाथा का पोस्टर लोकार्पण और गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर सकारात्मक संवाद.

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में 1 मार्च को लेखक मंच पर ढाई बजे आरजेएस आजादी की अमृत गाथा का पोस्टर लोकार्पण और गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर सकारात्मक संवाद.
गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर विश्व पुस्तक मेला में आरजेएस की सकारात्मक वार्ता 
नई दिल्ली।आजादी का अमृत महोत्सव में जनभागीदारी करते हुए आरजेएस की श्रृंखलाबद्ध आजादी की अमृत गाथा का एक सौ पैंतीसवां कार्यक्रम नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रगति मैदान में आयोजित नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला2023 में 1 मार्च को दोपहर 2:00 बजे लेखक मंच पर होने जा रहा है। लेखक मंच पर आने के लिए हाॅल नं 3 से प्रवेश कर आसानी से पहुंचा जा सकता है।
रामजानकी संस्थान (आरजेएस) के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2023 की आयोजक संस्था राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सहयोग से लेखक मंच (प्रवेश बाल मंडप हाॅल नं.तीन) पर आयोजित है। कार्यक्रम में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर चर्चा की जाएगी और उनकी स्मृति को  नमन किया जाएगा। आरजेएस की आजादी की अमृत गाथा के 150 कार्यक्रमों पर आधारित आगामी पुस्तक के पोस्टर के लोकार्पण के लिए बतौर  मुख्य अतिथि कर्नल युवराज मलिक निदेशक, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर से विशेष तौर पर गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के शोधार्थी और लेखक राहुल इंकलाब और साथ में स्वतंत्रता सेनानी परिवार से  वैभव मिश्रा इंदौर से पधारेंगे।
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री से सम्मानित प्रो. अख्तरुल वासे, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास में मुख्य संपादक नीरा जैन, आरजेएस ऑब्जर्वर दीप चंद माथुर,द टेंपल ऑफ अंडरस्टैंडिंग फाउंडेशन के महासचिव डा.ए.के. मर्चेंट, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आगा जिलानी, लेखक और मोटीवेशनल स्पीकर पार्थ सारथि थपलियाल,  श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर  डा. रमेश कुमार योगाचार्य आदि आमंत्रित हैं।
मंच संचालन एंकर शबनम खानम करेंगी जो छत्तीसगढ़ से आ रही हैं।। इस अवसर पर आरजेसिएन्स मुहिम "बुके नहीं बुक्स"  के अंतर्गत पुस्तक वितरण भी किया जायेगा। 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाले नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2023 में आजादी की अमृत गाथा के तीन संस्करण 132,134 और 135 प्रस्तुत किए जा रहे‌ हैं जो 6 अगस्त 2023 को 150 कार्यक्रमों पर आधारित आरजेएस आजादी की‌ अमृत गाथा  पुस्तक में लिपिबद्ध होकर लोकार्पित होंगे। 

उदय मन्ना
9811705015,
8368626368
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।