खुसरो फाउंडेशन के सहयोग से अमीर खुसरो के जीवन पर आजादी की‌ अमृत गाथा का 66वां आरजेएस-टीजेपीएस वेबीनार और स्व० गुरूसहाय प्रसाद की स्मृति में सम्मान घोषित

खुसरो फाउंडेशन के सहयोग से अमीर खुसरो के जीवन पर  आजादी की‌ अमृत गाथा का 66वां आरजेएस-टीजेपीएस वेबीनार.
भा प्र से के अधिकारी स्व० गुरु सहाय प्रसाद की स्मृति में आरजेएस का डॉ. कलाम राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित.

 नई दिल्ली ।आजादी की अमृत गाथा के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की कड़ी में छियासठवां अंक रविवार 1 मई को ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में खुसरो फाउंडेशन के सहयोग से मानवता व देश प्रेम के परिचायक: अमीर खुसरो विषय पर आयोजित होगा । इसमें अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
राम जानकी संस्थान आरजेएस नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और टीजेएपीएस केबीएसके पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि इस वेबीनार में कवि- लेखक और जेएनयू के प्रो. अखलाक अहान  कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित खुसरो फाउंडेशन के चेयरमैन प्रो. अख्तारुल वासे होंगे तथा मुख्य वक्ता साहित्य अकादमी के संपादक(हिंदी) कुमार अनुपम होंगे। वेबीनार का संचालन आकाशवाणी की समाचार वाचिका तथा लेखिका व कवियित्री अतिथि वक्ता ममता किरण करेंगी ।वहीं अतिथियों का स्वागत दूरदर्शन के इशहाक खान और धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत शिक्षिका प्रेम प्रभा झा करेंगी।
 इस अवसर पर पटना बिहार के शिक्षक रत्नाभ प्रसाद अपने पिताजी स्वर्गीय गुरु सहाय प्रसाद सेवानिवृत्त भा.प्र. से के अधिकारी की स्मृति में आरजेएस भारत- उदय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित करेंगे। 
श्री मन्ना ने बताया कि आजादी की भारत-उदय यात्रा और अमृत बैठकों के अंतर्गत दिल्ली में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रहे चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, खेड़ा डाबर  की निदेशक व प्राचार्या डॉ. विदुला गुज्जरवार तथा राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल,जाफर पुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमिताभ भसीन से आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया की बातचीत को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। 
दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों की A to Z जानकारी...   आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया 

https://youtu.be/ekMWzEP4n00

https://youtu.be/vaVbGYcPNYw

भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए एक सौ पचास कार्यक्रमों और बैठकों के साथ भारत में सबसे बड़ी जनभागीदारी निभा रहा है। सकारात्मक भारत आंदोलन की दिशा में ये एक बड़ा कदम है।

उदय मन्ना
संयोजक आरजेएस
8368626368.

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।