बजट सत्र 29 जनवरी से 8 अप्रैल 2021तक दो भाग में आयोजित होगा- ओम बिड़ला लोक सभा अध्यक्ष

RJS POSITIVE MEDIA- rjs info-fbombirla

ओम बिड़ला-लोकसभा अध्यक्ष।
आज प्रेस के साथियों से Budget Session से संबंधित जानकारी साझा की। बजट सत्र 29 जनवरी से 8 अप्रैल तक दो भाग में आयोजित होगा। इस दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। मेरा विश्वास है कि सभी दलों के सहयोग से सार्थक चर्चा करते हुए हम अधिकतम उत्पादकता हासिल कर पाएंगे।

#BudgetSession के दौरान राज्य सभा की बैठक सुबह 9 बजे से 2 बजे तथा लोकसभा की बैठक शाम 4 बजे से 9 बजे तक होगी। सत्र के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, नियम 377 सहित सभी सामान्य प्रक्रियाओं के तहत चर्चा होगी। rjs positive Media 9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।