महात्मा गांधी राष्ट्रीय सम्मान2022,बिहार के बस्तौल, कटिहार निवासी मुखिया स्व० श्री रमेंद्र प्रसाद मंडल की स्मृति में होगा घोषित....विश्व मातृ दिवस का वेबिनार 8 मई को मातृ देवो भव, मां तुझे प्रणाम पर आयोजित.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय सम्मान 2022, बिहार के बस्तौल, कटिहार निवासी मुखिया स्व० श्री रमेंद्र प्रसाद मंडल की स्मृति में होगा घोषित.
विश्व मातृ दिवस का वेबिनार 8 मई को
मातृ देवो भव, मां तुझे प्रणाम पर आयोजित.
आजादी की अमृत गाथा में स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी, गोखले, हसरत मोहानी और फ्लोरेंस नाइटेंगल को दी जाएगी श्रद्धांजलि.
नई दिल्ली ।
आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा डा.पुष्कर बाला , प्रभारी आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय सूचना केंद्र, जमशेदपुर , झारखंड के सहयोग रविवार 8 मई को आयोजित आजादी की अमृत गाथा के सढ़सठवें वेबिनार में सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित किया जाएगा।
राम जानकी संस्थान,आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि वेबिनार में बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षिका श्रीमती कामिनी कुमुद अपने व्यवसायी पति श्री कुमार राजन और अपनी माताजी श्रीमती भानुमति दास
की इच्छानुसार अपने पिताजी मुखिया स्व० श्री रमेंद्र प्रसाद मंडल की स्मृति में महात्मा गांधी के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान घोषित करेंगी। राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार की थीम पर चल रहे सकारात्मक भारत आंदोलन भारत के सभी महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करता है। इस वेबिनार में स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले, मौलाना हसरत मोहानी और फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
हर रविवार आरजेएस वेबिनार के अंतर्गत आजादी की अमृत गाथा 8 मई 2022 को सुबह 11 बजे आयोजित विडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य अतिथि ब्रह्म कुमारी महिला विंग की चेयर पर्सन राजयोगिनी बीके चक्रधारी दीदी होंगी। वेबिनार में प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की संयुक्त सचिव(मीडिया) नाविका गुप्ता (IIS) और संपूर्णा संस्था की संस्थापिका डॉ. शोभा विजेंद्र विशिष्ट अतिथि होंगी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस की संरक्षक वीणा जैन करेंगी। ओपनिंग रिमार्क्स जाने माने ब्रॉडकास्टर व विचारक पार्थ सारथि थपलियाल करेंगे और अतिथियों का स्वागत व वेबिनार का संचालन बीडीएसएल महिला कॉलेज जमशेदपुर ,झारखंड की प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला करेंगी। धन्यवाद ज्ञापन अभीप्सा विशेष विद्यालय पटना की सचिव सुमन कुमारी करेंगी।
आरजेएस सूचना केंद्र, पटना की श्रीमती कामिनी कुमुद ने आरजेएस फैमिली को बताया कि
स्वर्गीय चंद्र मोहन मंडल और श्रीमती रानी देवी के सुपुत्र स्वर्गीय रविंद्र प्रसाद मंडल यानी मेरे पिताजी और मेरी माता जी श्रीमती भानुमति दास की सकारात्मक सोच का हम पांच भाई बहनों पर गहरा असर पड़ा और आज हम सभी सेटल्ड हैं। यह सब मेरी माता जी और स्वर्गीय पिता जी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि मैं और मेरी बड़ी बहन नंदिता अच्छी पढ़ाई कर जॉब में हैं।
मेरा परिवार आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के लिए महापुरुष महात्मा गांधी को इसलिए चुना, क्योंकि मेरे पिताजी का व्यक्तित्व और जीवन इनसे प्रेरित और प्रभावित था। मेरे पिताजी भी सत्य, अहिंसा और ईमानदारी की मिसाल थे। यही उनकी उनकी पहचान थी। मेरे पिताजी का जन्म सन 1947 में कटिहार जिले के प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत बस्तौल ग्राम में हुआ था।
मेरे पिताजी स्व० रमेंद्र प्रसाद मंडल की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के विद्यालय से तथा उच्चतर डिग्रियां डीएस कॉलेज कटिहार से हुई थी ।
पत्नी श्रीमती भानुमति दास घर में उनके हर सुख दुख में सहभागी थी ।मेरे पिताजी एक समाजसेवी जनप्रिय ईमानदार तथा सत्यवादी मुखिया थे। गांव समाज के लोग आज भी उन्हें बहुत सम्मान से याद करते हैं। वे लोगों के दुख दर्द में सदैव निस्वार्थ भाव से मदद करते थे ,साथ खड़े रहते थे। उनके इसी गुण के कारण वे सभी समुदायों में लोकप्रिय थे ।और यही कारण था कि वह गांव के सम्मानित मुखिया के रूप में 28 वर्षों तक निस्वार्थ पूरे दिलो जान से लोगों की सेवा में तत्पर रहे।
मुझे आज भी याद है पिताजी की अंतिम यात्रा में सभी समुदाय के लोग शिरकत किए थे ।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। सबकी आंखें नम थी। उन्होंने हम सभी पांच भाई बहनों को अच्छी शिक्षा और सकारात्मक सोच दी आज हम सभी सेटल्ड हैं ।इसमें मेरी मां भानुमति दास की भी बड़ी अहम भूमिका रही है । आज भी वो हमारा मार्गदर्शन करती हैं। ऐसे माता पिता पर हमें गर्व है।
एक बार फिर मैं आरजेएस फैमिली का आभार व्यक्त करना चाहूंगी ।
श्री मन्ना ने बताया कि आगामी 30 मई से 8 जून तक सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा व अमृत बैठकों के अंतर्गत पटना और पटना से बाहर 15 बैठकें होंगी।
उदय मन्ना
संयोजक आरजेएस
9811705015.
Comments
Post a Comment