जोशी चिल्ड्रेन्स हाॅस्पीटल, मुंबई के सहयोग से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस2024 पर आरजेएस पीबीएच ने किया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम.

जोशी चिल्ड्रेन्स हाॅस्पीटल, मुंबई के सहयोग से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस2024 पर आरजेएस पीबीएच ने किया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम.
सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, सरूप नगर के सहयोग से 3 जुलाई को आरजेएस पीबीएच करेगा वृक्षारोपण.  
नई दिल्ली। रविवार 30 जून2024 को राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच),नई दिल्ली द्वारा  संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के संयोजन में जोशी चिल्ड्रेन्स हाॅस्पीटल विरार मुंबई के सहयोग से नियमित वेबीनॉर के आयोजन का 231वां संस्करण किया गया । मुंबई स्थित जोशी चिल्ड्रेन्स हाॅस्पीटल,विरार के सहयोग से आयोजित वेबीनॉर का विषय : वर्तमान में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर खतरा एवं समाधान था । कार्यक्रम की शुरूआत सद्गुरु कबीर जी  (22 जुलाई जयंती) को नमन् करते हुए गायिका दीपा भूषण के कबीर भजन के माध्यम से उनको याद किया गया।नेशनल डाक्टर्स डे यानि डाक्टरों की सेवाओं को डा. विधान चन्द्र राय साहब की 1 जुलाई उनकी जयंती व पुण्यतिथि को याद करते हुए  मनाया गया। वेबिनार का सफल संचालन डा अभिलाषा गौतम, प्रिंसिपल आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने किया।
 डा. डी.आर. राय जो चेयर पर्सन सोशल मीडिया टीम व पूर्व महासचिव आईएमए नई दिल्ली ने अपने ओपनिंग रिमार्क्स  में बताया कि 1947 में पिचासी प्रतिशत मेडिकल सेवा सरकारी थी तथा आज पचहत्तर प्रतिशत मेडिकल सेवा प्राइवेट सेक्टर के हाथ में है । उन्होंने प्राईमरी हेल्थ सेवा पर मजबूत बनाने पर जोर दिया । झोला छाप डाक्टर पर रोक लगाने की वकालत करते हुए उन पर अंकुश लगाने की जरूरत बताया। खाली वैकेंसी भरी जानी चाहिए । डा. योगेश सरीन प्रोफेसर एवं डायरेक्टर तथा बाल रोग विशेषज्ञ कलावती सरन बाल रोग अस्पताल नई दिल्ली ने प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट पर जोर दिया । अलग-अलग पैथियों के बेहतरीन इस्तेमाल और रिसर्च की वकालत की।उन्होंने कहा साठ से सत्तर प्रतिशत मरीज पूर्वी यूपी, बिहार से आते हैं ।  इंडियन मेडिकल सर्विस का गठन होना चाहिये और मेडिकल प्रशासन इंडियन मेडिकल से चयनित अधिकारी करें । आशा वर्कर को ट्रेनिंग देकर रोगों की पहचान और सलाह देकर शुरुआती स्तर पर रोग का इलाज करने पर जोर दिया । आशा वर्कर की वेतन समस्या को भी उठाया । मुख्य अतिथि और कार्यक्रम के सह आयोजक डा.हेमंत जोशी,जोशी चिल्ड्रन हास्पिटल विरार मुंबई ने गरीबी, आबादी, अज्ञानता को देश की सबसे बड़ी समस्या बताया । बांग्लादेश की परिवार नियोजन की प्रगति पर उन्होंने खुशी जताई। आबादी हमारे घरों में गरीबी का सबसे बड़ा कारण है । आबादी पर नियंत्रण देश की सबसे बड़ी जरूरत बताया । जिस के पास जो ज्ञान है उस ज्ञान को प्रसारित करना होगा । डाक्टर्स को अपने ज्ञान का प्रसार यू ट्यूब, .इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करके बताना चाहिए । डाक्टर जोशी ने स्वास्थ्य संबंधी पर्चे और अमृत पुस्तिका छपवाई है । वो इसका फ्री वितरण भी करते हैं । डा. गिरीश त्यागी सचिव सह रजिस्ट्रार डीएमसी ने आज के सेशन की अध्यक्षता की ।उन्होंने वेबीनॉर में शामिल हुए सभी डाक्टरों का स्वागत किया और कहा कि डाक्टर रात दिन लोगों की सेवा में लगे रहते हैं । उन्होंने लोगों बीमारियों से बचाव के लिए  (प्रिवेंटिव) उपाय बताया। उन्होंने कहा कि तंबाकू और शराब से सरकार को जितना राजस्व आता है, उससे ज्यादा जनता इनसे उत्पन्न बीमारियों के  इलाज पर खर्च करती है। इसलिए लोग स्वस्थ खानपान की जीवनशैली अपनाएं।
राम जानकी संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक  उदय मन्ना ने सभी प्रतिभागियों तथा विशेषज्ञ डाक्टरों का धन्यवाद दिया । टेक्नीकल टीम के हेड मयंक राज  का विशेष धन्यवाद दिया गया। वेबिनार में डा श्वेता गोयल, एडवोकेट सुदीप साहू,इशहाक खान,डा नरेंद्र टटेसर,डा.चंद्र कांत मित्तल, डा आलोक रंजन कुमार, सुनीता पाल,डा रामचंदर स्वामी आदि शामिल रहे।
आकांक्षा 
प्रमुख क्रिएटिव टीम 
आरजेएस पीबीएच 
8368626368.
[30/06, 4:55 pm] Uday Manna RJS: Shri Uday Kumar Manna, Founder and National Convenor, RJS PBH and RJS Positive Media organised this Sunday (30.06.2024) webinar on "Current Threat to Public Health nd Solutions"  In the beginning, a tribute was given to Kabir and his words were recited. The webinar also remebered  Dr Bidhan Chandra Rai in whose memory Doctor's Day is observed on 1.07.2024.

Dr. Abhilasha Gautam who moderated the programmed invited Dr. D.R. Rai, former Secretary General, IMA for opening remarks. Dr. Rai effectively set forth his views on the theme of the webinar.

Dr. Yogesh Kumar Sarin, Keynote speaker, was of the view that ancient systems like Aurveda, Unani etc. need to absorb modern knowledge to be more useful. He was of the view that human anatomy and phisiology needs to understood in all systems, therefore, there should be common course for students of different sistems, and only comprehensive knowledge of respective updated system of allopathy, ayurveda should then be taught in the final year. He pointed out that in addition to communicable diseases, nowdays lifestyle diseases are raising their ugly head.

Dr.Hemant Joshi  was the Chief Guest. He said that overwhelming population of the country which gives rise to poverty and health-related problems needs to be tackled and lesson needs to be learnt from the success story from others in this regard. Arogya journalists can spread the message of healthy living to all. The Govt. needs to have Arogya Mantralaya. At one time longevity was just 35.years, and now its about 70 years, with knowledge about healthy lifestyle, it can be 100 years. He exhorted all to use social mrdia like Instagram and place 1-minute videos with good message of 100 words in languages one knows. This will increase knowledge. 

Dr. Girish Tyagi, President Elect, Delhi Medical Association, chaired the webinar reviewed briefly the views of others and stressed that more budgetary allocation by Govt. in health sector is necessary      . 

  
Dr. Abhilasha Gautam moderated the programme and thanked the guests and participants which included Mohd.Ishaq Khan,
 Sudeep Sahu, advocate, etc. raised questions for clarification during interactive session, and were replied to at length by Dr.D.R.Rai, Dr. Sarin, Dr. Hemant Joshi and obviously the various points that emerged during the webinar need the attention of the people, doctors and various authorities for improving the healthcare system in the country.

Shri Udaya Manna told the viewers about the forthcoming milestone in RJS PBH when Amritkal Ka Sakaratmak Bharat-Uday Granth -3 will be dedicated to the public on 11.08.2024 in RJS Positive Media Independence Day Function, to which he cordially invited those present

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia