"विश्व फार्मासिस्ट दिवस" के अवसर पर फार्मासिस्ट एम्प्लोई एसोसिएशन ने 25 सितम्बर 2022को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में सम्मान समारोह के साथ श्री गणेश वंदना, नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस, एवं विभन्न संदेशों के माध्यम से प्रोफेशनल फार्मेसी, क्लीनिकल फार्मासिस्ट प्रोफेशन के बारें में लोगों को ओर भी जागरूक कियाI #rjspositivemedia(uday Manna)
"विश्व फार्मासिस्ट दिवस" के अवसर पर फार्मासिस्ट एम्प्लोई एसोसिएशन ने 25 सितम्बर 2022को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में सम्मान समारोह के साथ श्री गणेश वंदना, नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस, एवं विभन्न संदेशों के माध्यम से प्रोफेशनल फार्मेसी, क्लीनिकल फार्मासिस्ट प्रोफेशन के बारें में लोगों को ओर भी जागरूक कियाI #rjspositivemedia(uday Manna)
फार्मासिस्ट एम्प्लोई एसोसिएशन ने 25 सितम्बर को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में "विश्व फार्मासिस्ट दिवस" के अवसर पर प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमे दिल्ली सरकार के कबिनेट मंत्री राजेंदर पाल गौतम जी, चीफ गेस्ट के रूप में सम्मिलित हुवे l प्रोफ़ेसर (डॉ) डी. पी. पाठक जी, प्रोफेसर (डा.) दिव्या वोहरा जी, डीपीसी सदस्य दिनेश मदान जी एवं इंडियन फार्माकोपिया के साइंटिफिक असिस्टेंट श्री ऋषि कुमार जी ने कार्यकर्म में स्पेशल गेस्ट की भूमिका निभाई I
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्र्जवलन के साथ सरस्वती वंदना से हुई, एवं इस कर्यकम्र में दिल्ली सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे विभिन्न फार्मेसी ऑफिसर्स, दिप्सार यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, सुबर्मंयम कॉलेज आदि के विभन्न छात्रों व छात्राओ ने हिस्सा लिया I कार्यक्रम में विभिन्न पर्तिस्पर्धाओं का आयोजन किया जिसमे फार्मासिस्ट प्रोफेशन , दवाओं से जुड़े अनेकों सवाल जवाब किये गये I
दिल्ली में लबे समय तक सर्विस दे चुके एवं दे रहे सभी फार्मेसी ऑफिसर्स, सीनियर फार्मेसी ऑफिसर्स को गिफ्ट, शाल के साथ समानित किया I इंडियन pharmacopia कमीशन के साइंटिफिक असिस्टेंट श्री ऋषि कुमार जी ने सभी बच्चों एवं दिल्ली के फार्मासिस्ट को नेशनल फोर्मुलारी पुस्तक भेंट की I
कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे विभिन्न कर्मचारियों के साथ साथ विभिन्न कॉलेज के बच्चों ने रंगारंग कार्यकर्म में हिस्सा लिया जिसमे श्री गणेश वंदना, नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस, एवं विभन्न संदेशों के माध्यम से प्रोफेशनल फार्मेसी, क्लीनिकल फार्मासिस्ट प्रोफेशन के बारें में लोगों को ओर भी जागरूक कियाI
कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कबिनेट मंत्री राजेंदर पाल गौतम जी ने दिल्ली के फार्मेसी ऑफिसर्स एवं फार्मासिस्ट को संबोधन करते हुए, फार्मेसी प्रोफेशनल में कैडर, ग्रेड पे, प्रमोशन आदि समस्याओं के बारे में वक्तिगत तौर पर रूचि रखते हुए, प्रोफेशन से जुडी सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वाशन दिया.
साथ ही समाज कल्याण मंत्री जी ने एकता व मानवता का पाठ भी समझाया और आपस में प्रेम से रहने की सीख दी, भाषा, छेत्र, जाति व धर्म के नाम पर समाज को व्याप्त नफरत को खत्म करने का आह्वाहन भी किया l देश प्रेम व मानव प्रेम पर भी वक्तब्य दिया l
अंत में कार्यकर्म में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सममानित किया, एवं भविष्य में प्रोफेशन की बेहतरी की शुभकामनाएँ दी I तमामं दवा निर्माता (भेषजज्ञ ) साथियो, रिसर्चरों, वैज्ञानिकों, क्लीनिकल फार्मासिस्टों , चिकित्सको , प्रोफेसरों का धन्यवाद l साथ ही यूट्यूब व मीडिया चैनलों का भी धन्यवाद l पुनः "वर्ड फार्मासिस्ट डे" की हार्दिक बधाई, स्वस्थ्य रहे, खुश रहे l
साभार: अध्यक्ष, PEA, दिल्ली
Report: Uday Manna
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015,8368626368.
Comments
Post a Comment