आरजेएस पीबीएच का नेशनवाइड से वर्ल्डवाइड सकारात्मक आंदोलन की होगी गुजरात यात्रा 13 फरवरी को ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिस्म के दौरान आरजेएस पीबीएच की द्वितीय पुस्तक का होगा विमोचन . # rjspbh
आरजेएस पीबीएच का नेशनवाइड से वर्ल्डवाइड सकारात्मक आंदोलन की होगी गुजरात यात्रा
13 फरवरी को ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिस्म के दौरान आरजेएस पीबीएच की द्वितीय पुस्तक का होगा विमोचन
नई दिल्ली । रामजानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) ने 75वां गणतंत्र दिवस मनाया और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज कलावती शरण चिल्डरेन्स हाॅस्पीटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में अपना 200वां वेबिनार आयोजित किया, और साथ ही कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के निकटवर्ती सेमिनार हॉल में पाॅजिटिव मीडिया के डेली डायरी न्यूज़ टीम , संज्ञान दृष्टि व पैनलिस्टों व पत्रकारों के साथ वार्ता का आयोजन किया।
समारोह की शुरुआत आरजेएस पीबीएच पर्यवेक्षक श्री दीप चंद माथुर के स्वागत भाषण से हुआ । उन्होंने आरजेएस पीबीएच टीम के सकारात्मक भारत-उदय गुजरात यात्रा की घोषणा की।
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज केएससीएच के बाल रोग सर्जरी,विभागाध्यक्ष डॉ.योगेश कुमार सरीन ने विचार-विमर्श की अध्यक्षता की और स्वास्थ्य की डब्ल्यूएचओ की परिभाषा पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य के लिए विभिन्न प्रणालियों का उपयोग करने की आवश्यकता है और सादगीपूर्ण सकारात्मक जीवन की ओर इशारा किया। स्वामी सर्वलोकानन्द जी, सचिव, आर.के. मिशन, दिल्ली ने युवाओं में स्वामी विवेकानन्द द्वारा स्थापित आध्यात्मिक मूल्यों को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आरजेएस के सकारात्मक उद्देश्यों की सराहना की।
एनएसडी के पूर्व निदेशक और वर्तमान में आईजीएनसीए के कलानिधि डिवीजन के एचओडी श्री रमेश सी. गौड़ की उपस्थिति, जो वेबिनार में मुख्य अतिथि भी थे, समग्र कल्याण के लिए वैज्ञानिक समझ के साथ कालातीत आध्यात्मिक मूल्यों को एकीकृत करने पर बल दिया।
मुख्य अतिथि ने आईजीएनसीए में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला और अमृतकाल के दौरान हमारे देश की प्रगति के लिए हमारे प्रधान मंत्री की पांच प्रतिज्ञाओं पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने श्री उदय मन्ना और उनकी टीम के सकारात्मक मिशन की सराहना की।
कार्यक्रम का प्रारंभ सुमन त्यागी के गीता पाठ और साधु प्रेम सागर जी के कबीर वाणी भजन से हुआ। आरजेएस पीबीएच के संस्थापक उदय कुमार मन्ना ने धन्यवाद ज्ञापन में सकारात्मक भारत उदय आंदोलन के नेशनवाइड से वर्ल्डवाइड के शुभारंभ की घोषणा की। इसका पहला कार्यक्रम 13 फरवरी 2024को मारवाह स्टूडियो नोएडा में तीन दिवसीय ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिस्म के दौरान मीडिया गुरु डा. संदीप मारवाह की अध्यक्षता में होगा।
आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह दीदेवार ने सभी से खुशी के लिए परमानंद के साथ वर्तमान क्षण में रहने का आह्वान किया। श्री अशोक कुमार मलिक, कवि और आरजेएस पीबीएच प्रवक्ता ने बताया कि आध्यात्मिक व्यक्तियों की उपस्थिति, अरावली जैव विविधता पार्क के वैज्ञानिक श्री एम.शाह हुसैन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। वेबिनार का समापन कुलदीप राय,सत्येन्द्र एवं सुमन त्यागी जी एवं इंदु आहूजा के हास्य योग के साथ हुआ। इसहाक खान, ओम सपरा ,नंद किशोर ,कुसुम प्रसाद, डा.इंदिरा मिश्रा, सुरेन्द्र आनंद, ब्रजकिशोर,प्रखर वार्ष्णेय, प्रांजल श्रीवास्तव, प्रशांत, थापा, खुश्बू और रोमा , डीआर धवन,और अन्य ने वेबिनार में भाग लिया और आरजेएस पीबीएच डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग देखी। 13.02 2024 को मारवाह स्टूडियो, नोएडा, यूपी में पत्रकारिता के 3 दिवसीय वैश्विक महोत्सव में आरजेएस पीबीएच की भागीदारी के दौरान जनता को समर्पित की जाने वाली आरजेएस की द्वितीय पुस्तक अमृतकाल का साकारात्मक भारत भाग 2 का पोस्टर लॉन्च किया गया और पुस्तक का भाग 1अतिथियों को भेंट की गई।
R J S P B H
RJS PBH celebrated 75th Republic Day and organised its 200th Webinar in Conference Hall, and simultaneously Media dialogue of its panelists with journalists in adjacent Seminar Hall at Kalavati Saran Children's Hospital. The function began with welcome address by Shri Deep Chand Mathur, RJS PBH Observer and recitation of Shlokas and Kabir Vaani. RJS PBH Founder Uday Kumar Manna set the tone for deliberations by his vibrant words as to RJS PBH being poised to go from nationwide to worldwide. Dr. Sarin, HOD, Paediatrics, KSCH, presided over the deliberations, and drawing attention to WHO definition of health, opined that there is need to make use of different systems for holistic health of a person. SarvalokanandJi, Secretary, R.K. Ashram, Delhi, emphasised the need to inculcate spiritual values, as illuminated by Swami Vivekanand, in the youth. He praised RJS for its positive objectives. Spiritual Guru Surjeet Singh Deedevar exhorted all for being in the present moment for happiness. Shri Ashok Kumar Malik, Poet and RJS PBH Spokesperson pointed out that the presence of spiritual persons; presence of Shri M.Shah Hussain, scientist from Arravali Biodiversity Park; and presence of Shri Ramesh C. Gaud, former Director, NSD and presently HOD Kalanidhi Division of IGNCA, who was also chief guest at the webinar, was symbolic of RJS PBH vision to integrate timeless spiritual values with scientific understanding for holistic well-being of the world. The Chief Guest threw light on the work they are doing at IGNCA and drew attention to the five vows of our PM for progress of our country during Amritkal. He appreciated the positive mission of Shri Uday Manna and his team. The webinar concluded with brief laughter yoga by Satyendra and Suman Tyagi ji and Kuldeep Rai Ji. Ishaq Khan, Om Sapra, Indu Ahuja and others participated in the webinar and watched screening of RJS PBH documentary film. Poster of RJS book Amritkal Ka Sakaratmak Bharat Part 2, to be dedicated to the public on 13.02 2024 during RJS PBH's participation in 3-day Global Festival of Journalism at Marwah Studio, Noida, UP, was launched and Part 1 of the book was presented to Adhyaksh and Chief Guest for libraries.
Uday Manna,
Founder and National Convener, RJS PBH and RJS Positive Media
8368626368
Comments
Post a Comment