नवरात्रि की अष्टमी पर दिल्ली के मां कालका मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़. # rjspositivemedia.


नवरात्रि की अष्टमी पर दिल्ली के मां कालका मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़. # rjspositivemedia.
नई दिल्ली। प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर,नेहरु पैलेस पर चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर भक्तों की भारी भीड़ थी ।मां के भवन के मुख्य पुजारी पं.सुरेश भारद्वाज, अमित भारद्वाज, राहुल भारद्वाज ने बताया,कि हजारों की संख्या में भक्तों ने मां कालका के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारे व ठंडे व शीतल जल प्याऊ जगह जगह लगाई गई है।
मुख्य पुजारी पं.अमित भारद्वाज ने बताया,कि दो वर्ष कोरोनाकाल में मंदिर प्रांगण में भक्तों की आवाजाही प्रतिबंधित थी, लेकिन इस बार मां कालका की कृपा से भक्तों को खुले दर्शन मिल रहे हैं, जिससे उनमें खासा उत्साह है। Report-RJS POSITIVE MEDIA

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia