14 अगस्त को आजादी पर्व वेबिनार का आयोजन करेगी टीम आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके . आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके का आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक 75 कार्यक्रमों का लोकार्पण.


14 अगस्त को आजादी पर्व वेबिनार  का आयोजन करेगी टीम आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके .
 आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके का
 आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक 75 कार्यक्रमों का लोकार्पण.
नई दिल्ली/  15 अगस्त आजादी पर्व का दिन भारत वासियों में उमंग और उत्साह भर देता है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक 75 कार्यक्रमों को करने का लोकार्पण राम जानकी संस्थान (आरजेएस) नई दिल्ली और तहसील जाति आदिवासी प्रकटन्न  सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र, पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित 14 अगस्त 2021 के राष्ट्रीय वेबीनार में किया जाएगा।
 आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना और टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि इस वेबीनार में स्वयं का स्वामी बने 15 लोगों को पॉजिटिव स्पीकर बनाया गया है।
 वेबीनार में देशभक्ति गीतों से समा बांधेंगे आरजेएस स्टार्स ताल म्यूजिक के संस्थापक गायक मोहित खन्ना,गायक रितेश मिश्रा और  गायिका रितु कपिल टेकरा।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित डॉ जितेंद्र सिंह शंटी, विशिष्ट अतिथि ऋषि कुमार शर्मा, उपसचिव, हिंदी अकादमी दिल्ली,मुख्य वक्ता कंजूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. बिजाॅन मिश्रा रहेंगे, और अध्यक्षता आध्यात्मिक गुरु श्री सुरजीत सिंह जी दीदेवार करेंगे। हर साल की तरह इस साल भी आरजेएस क्विज का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर और ब्रॉडकास्टर पार्थसारथि थपलियाल करेंगे। भारत के महापुरुषों और आरजेएस फैमिली के पूर्वजों को श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के भेंटकर्ताओं  को आमंत्रित किया गया है ।
इसमें आरजेएस सूचना केंद्र दिल्ली ,बिहार और झारखंड के प्रभारी ओम प्रकाश झुनझुनवाला और पुष्कर वाला अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे ।आरजेएस वक्ता के रूप में पॉजिटिव स्पीकर ज्योति ,रीना ,वनिता सरोहा ,मंजू चौधरी ,प्रेमप्रभा झा,मधु राठौर, पूनम शर्मा, पिंकी और एस एस डोगरा,हरीश शर्मा आदि राष्ट्रीय मंच पर सकारात्मक भारत आंदोलन और सकारात्मक वक्ता की भूमिका विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। श्री मन्ना ने बताया कि वेबिनार में आगामी आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएस के द्वारा सकारात्मक व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यशाला की घोषणा की जाएगी।

उदय मन्ना
संयोजक
9811705015
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.