महावीर के सिद्धांतों पर आरजेएस पीबीएच व उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया.दुनिया भर में युद्ध के मंडराते बादलों में महावीर के सिद्धांतों का पालन जीवन की आस जगाते हैं।वेबिनार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेएसिएन्स को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.देश -दुनिया में 21 अप्रैल को भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया जा रहा है। #rjspbh,#rjspositivemedia

महावीर के सिद्धांतों पर आरजेएस पीबीएच व उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया.
दुनिया भर में युद्ध के मंडराते बादलों में महावीर के सिद्धांतों का पालन जीवन की आस जगाते हैं।


वेबिनार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेएसिएन्स को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.देश -दुनिया में 21 अप्रैल को भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया जा रहा है।

 नई दिल्ली।  रविवार 21अप्रैल को भगवान महावीर के सिद्धांतों अहिंसा,सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह पर आरजेएस पीबीएच संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना के संयोजन में उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन के सहयोग से 221 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश -दुनिया में 21 अप्रैल को भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन की चेयरपर्सन बीना जैन ने की और मुख्य अतिथि डा. आशिमा श्रवण
 तथा मुख्य वक्ता डॉ.दीपिका भंडारी थी। विशेष अतिथि डा.शशि प्रभा जैन थीं और संचालन उज्जवल की प्रेसिडेंट प्रो. यूथिका मिश्रा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन पूनम मित्तल ने किया।
वेबिनार का शुभारंभ डा. मणीन्द्र जैन श्री दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन से हुआ।
उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेएसिएन्स को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए प्रेरित किया.
वक्ताओं ने कहा कि दुनिया भर में युद्ध के मंडराते बादलों में महावीर के सिद्धांतों का पालन जीवन की आस जगाते हैं। इनके सिद्धांतों के पीछे वैज्ञानिक सोच है,जो समाज के लिए हितकारी हैं। वेबिनार में शाकाहार का महत्व, उपवास और सूर्यास्त से पहले भोजन की जीवनशैली 
के पीछे विज्ञान पर प्रकाश डाला गया।
वक्ताओं ने कहा कि वैज्ञानिक, सच तक पहुंचने के लिए प्रयोगशाला में प्रयोग करते हैं तो महावीर ने अपने शरीर को ही एक प्रयोगशाला में तब्दील कर लिया था। वर्षों की कठोर तपस्या (शोध) के पश्चात उनकी आत्मा की ज्ञानशक्ति विकास के उस चरम पर पहुंची जिसे जैन दर्शन में केवलज्ञान कहा जाता है।
भगवान् महावीर के सिद्धांत आज वैज्ञानिक दृष्टि से सर्वमान्य हो चुके हैं। महावीर द्वारा बताये गये अहिंसक मार्ग पर चलने से स्वस्थ, समृद्ध एवं सुखी समाज का निर्माण संभव है। मानव समाज के विकास के लिए शांति आवश्यक है।महावीर जयंती विशेष-भगवान महावीर के यह सिद्धांत जीवन को आलोकित ही नहीं बल्कि आदर्श जीवन की ओर भी अग्रसर करते हैं।

 वेबिनार में गणमान्य लोग उपस्थित रहे - दीपचंद माथुर,प्रो बिजाॅन कुमार मिश्रा, प्रफुल्ल डी शेठ-रंजन बेन , सुरजीत सिंह दीदेवार, श्वेता गोयल,नीरू जैन,सुदीप साहू, इसहाक खान, संदीप मेहता,मंजूला भगत , डा.आर के गुप्ता,राजेन्द्र सिंह कुशवाहा,रशिका गुप्ता,शीला, आकांक्षा , मयंक,सुनीति जौहरी, सोनू कुमार, सुशील निगम,रेखा ए.सैली,दीपा शुक्ला,रविंदर कुमार , सुनीता पाल,डा.अखिल सेंगर और राकेश कुमार जैन आदि शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में श्री मन्ना ने अगले रविवार 28 अप्रैल को आर्यभट्ट क्लासेस  न्यू अशोक नगर, दिल्ली के सहयोग से समग्र स्वास्थ्य उपायों पर पर्यावरणीय प्रभाव विषय पर 222वें बैठक की घोषणा की।
RJS POSITIVE MEDIA 
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।