01 जुलाई ‌राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर RJS सूचना केंद्र पटना के सदस्य व युवा टोली राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लेंगे. RJS राष्ट्रीय वेबिनार में पद्मश्री व डा.बीसी राॅय पुरस्कार से सम्मानित दिवंगत डा के‌ के अग्रवाल के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान होगा घोषित.



राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर आरजेएस सूचना केंद्र पटना के सदस्य व युवा टोली राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लेंगे.
प्रभारी- आरजेएस सकारात्मक भारत सूचना-केंद्र पटना
वेबिनार में पद्मश्री व डा.बीसी राॅय पुरस्कार से सम्मानित डा के‌ के अग्रवाल के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान होगा घोषित
पटना/ 1 जुलाई को देश भर में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री और महान चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र राय की के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
 इस अवसर पर आयोजित आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में आरजेएस सकारात्मक भारत सूचना केंद्र पटना बिहार भी भाग लेगा। 
इस संबंध में सूचना केंद्र के प्रभारी साधक ओम प्रकाश झुनझुनवाला ने बताया कि हमारी आरजेएस युवा टोली और केंद्र के भाई बहन एक ऐसे वेबीनार में भाग लेने जा रहे हैं, जिसमें महान चिकित्सक व समाजसेवी कोरोना योद्धा डॉ के के अग्रवाल के नाम अवार्ड घोषित होने जा रहा है ।इस कदम से आयोजक संस्था राम जानकी संस्थान (आरजेएस)नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने देश को सकारात्मक संदेश दे दिया।
 श्री झुनझुनवाला ने बताया की सकारात्मक भारत आंदोलन 25 राज्यों में चल रहा है। हाल ही में स्थापित सूचना केंद्र पटना द्वारा स्थानीय सकारात्मक गतिविधियों को आरजेएस पॉजिटिव मीडिया और आरजेएस वाणी राष्ट्रीय मंच पर लाने में प्रयासरत हैं ।
 पद्मश्री और डॉ. बी सी राॅय अवार्ड से सम्मानित डॉ अग्रवाल ने कोरोना  काल के अलावा पिछले लगभग 25 वर्षों से लोगों को जागरूक और हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे ।
स्वास्थ्य जागरूकता पर इनकी हजारों वीडियो यूट्यूब पर लोड हैं। पिछले सवा साल से  लगातार लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग से लोगों की सेवा करते रहे । दिल्ली में परफेक्ट हैल्थ मेला इनकी सेवाओं का एक अनुपम उदाहरण है।
स्वयं कोरोना से पीड़ित होने के बावजूद, ऑक्सीजन लगाये इनकी अंतिम वीडियो आई ,जो हर क्षेत्र के लोगों को प्रेरित कर गई - "द शो मस्ट गो ऑन" .
17 मई 2021 को इन्होंने लाखों लोगों को रूलाया जब वो दिल्ली एम्स में दुनिया को अलविदा कह गये। वेबिनार को ईशी खोसला क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट कोविड19 व इम्यूनिटी पर व्याख्यान देंगी।
वेबिनार में डा.अग्रवाल के 
परिवारजन और मेडिकल फ्रेटरनिटी के गणमान्य अतिथियों के अलावा आरजेएस फैमिली के कई राज्यों से जुड़ने की उम्मीद है।

उदय मन्ना
8368626368
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।