तीन राज्यों की बैठकों से आरजेएस सकारात्मक भारत जन-आंदोलन में आई तेजी।.दिल्ली ,बिहार और झारखंड में हो रही हैं आरजेएस सकारात्मक बैठकें जो 25 राज्यों तक पहुंचेंगी---- आरजेएस फैमिली,#rjspositivemedia,#rjsvani.#rjsसकारात्मक बैठक
तीन राज्यों की बैठकों से आरजेएस सकारात्मक भारत जन-आंदोलन में आई तेजी .दिल्ली ,बिहार और झारखंड में हो रही हैं आरजेएस सकारात्मक बैठकें
नई दिल्ली । राम जानकी संस्थान ,आरजेएस और तपसिल जाति आदिबासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र ,टीजेएपीएस केबीएसके गेंटेगोरी, धनिया कली,पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में साढ़े पांच साल से शुरू सकारात्मक बैठकों की शुरुआत एक बार फिर दिल्ली बिहार और झारखंड से हो रही हैं। आगे भी पच्चीस राज्यों में इन बैठकों से सकारात्मक भारत निर्माण की कोशिशें जारी रहेंगी।
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया बसंत पंचमी 16फरवरी को समाजसेवी चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी के नेतृत्व में सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल ,दिल्ली से शुरू बैठकें अब पटना बिहार में 28 फरवरी 2021 को अभिप्सा विशेष विद्यालय के अध्यक्ष अध्यात्म प्रेमी ओम प्रकाश झुनझुनवाला के नेतृत्व में होंगी। वहीं दिल्ली में 6 मार्च को आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह जी दीदेवार और
7 मार्च को पेंटिंग आर्टिस्ट को प्रमोट करने वाले आर्ट क्यूरेटर अविरल जैन बैठक के सह-आयोजक होंगे ।
जमशेदपुर,झारखंड में शिक्षाकर्मी पुष्कर बाला तो दिल्ली में संपादक शिवकुमार यादव और पूर्ति फूड विजन के निदेशक डा.नरेंद्र टटेसर तथा बिहार में शिक्षाकर्मी अजय कुमार बैठकें करेंगे। इन बैठकों के माध्यम से स्थानीय लोग अपने- अपनों के बीच के रिश्ते को सकारात्मक सोच के साथ मजबूत करते हैं। दूसरों की शिकवा-शिकायतों की जगह अपनी लाईन बड़ी करने पर तन-मन-धन समर्पित करते हैं।इन दिनों की बैठकों में कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करना जरूरी होता है और बैठक में संख्या बल 20-25 तक सीमित करने के निर्देश दिए गए हैं। हर बैठक का एजेंडा जन सरोकार से संबंधित होता है जैसे- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, सकारात्मक सोच का जादू, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, विश्व किडनी दिवस , विश्व नींद दिवस,विश्व जल दिवस और विश्व कविता दिवस आदि। इन विषयों पर मुख्य वक्ता और अतिथि वक्ता सम्भाषण देते हैं ।इन बैठकों में एक महापुरुष और एक ,दो या तीन स्थानीय दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाती है और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होती है ।
बैठक के सह-आयोजक या आमंत्रित दर्शक अपने पूर्वजों की स्मृति में महापुरुषों के नाम आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान 2021 घोषित करते हैं जो आगामी पुस्तक में शामिल किए जाएंगे और स्वतंत्रता दिवस पर अवार्ड्स प्रदान किए जाएंगे। बैठकों में बच्चों ,महिलाओं और युवाओं को खास तौर पर आमंत्रित किया जाता है। अलग-अलग राज्यों की आरजेएस से जुड़ी पॉजिटिव मीडिया इसे अपने अपने प्लेटफार्म से लोगों तक साझा करती हैं। साथ ही आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया और आरजेएस वाणी की प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और रविवार सायं 7 बजे की फेसबुक लाईव शो में इन बैठकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाती है।
उदय मन्ना
9811705015.
rjspositivemedia@gmail.com
Comments
Post a Comment