सभी धर्मों और गांधी के मानवीय मूल्यों को अपनाने से होगी विश्व शांति - डॉ. कर्ण सिंह. टी ओ यू आई एफ द्वारा मैकमास्टर यूनिवर्सिटी,दारा शिकोह सेंटर फाॅर आर्ट्स और आरजेएस के सहयोग से गांधी @150 सम्मेलन संपन्न.

सभी धर्मों और गांधी के मानवीय मूल्यों को अपनाने से होगी विश्व शांति - डॉ. कर्ण सिंह.
 टी ओ यू आई एफ द्वारा मैकमास्टर यूनिवर्सिटी,दारा शिकोह सेंटर फाॅर आर्ट्स और आरजेएस के सहयोग से  गांधी @150 सम्मेलन संपन्न.
 नई दिल्ली। महात्मा गांधी के जितने मूल्य थे उनके विपरीत चलने से ही विश्व में आज विपरीत परिस्थितियां हो गई हैं । गांधी के अहिंसा, सत्याग्रह और शांति के विचारों और मूल्यों को पुनः स्थापित करना विश्व शांति के लिए जरूरी हो गया है ।धर्म किसी एक वर्ग, जाति के लिए नहीं होते ,उनके मानवीय मूल्यों को अपनाने की जरूरत है ,जिसे गांधी @ 150 सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने प्रतिपादित किया. यह कहना था सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता और द टेंपल ऑफ अंडरस्टैंडिंग इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ कर्ण सिंह का।
 जम्मू और कश्मीर की रियासत के अंतिम शासक महाराजा सर हरि सिंह के सुपुत्र व 
 भारत गणराज्य में जम्मू और कश्मीर राज्य के तत्कालीन सदर-ए-रियासत और पद्मविभूषण से सम्मानित डा. कर्ण सिंह को राष्ट्रीय ध्वज के साथ आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
द टेंपल ऑफ अंडरस्टैंडिंग इंडिया फाउंडेशन द्वारा मैकमास्टर यूनिवर्सिटी गांधी भवन, दारा शिकोह सेंटर फॉर आर्ट्स और राम जानकी संस्थान(आरजेएस) के सहयोग से   "गांधी @150- विश्व शांति के लिए सार्वभौमिक मूल्यों को बढ़ाने वाला जीवन" विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन सिक्किम के पूर्व राज्यपाल वाल्मीकि प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में  विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली में किया गया।
 सम्मेलन में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने धर्म और महात्मा गांधी के विचारों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।
इनमें  मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रामाशंकर सिंह, नेशनल गांधी म्यूजियम के डॉक्टर ए अन्नामलाई, कंपैरेटिव लिटरेचर एसोसिएशन के प्रोफेसर चंद्रमोहन, फादर फेलिक्स जॉन्स, डॉक्टर ख्वाजा इफ्तिखार अहमद, आचार्य विवेक मुनि,रब्बी इ.आई.मालेकर, डॉक्टर अमृत कौर बसरा, आचार्य अरविंद आलोक, डॉक्टर शेरनाज कामा,डॉ एके मर्चेंट ,ज्योत्सना सिंह और आरजेएस की ओर से उदय मन्ना, सुरजीत सिंह दीदेवार,राजेन्द्र सिंह कुशवाहा आदि शामिल रहे। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से सम्मेलन का समापन हो गया।

उदय मन्ना
संयोजक आरजेएस
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।