द बुक लाईन पब्लिशर्स के प्रमुख दिवंगत सुनील भनोट जी को आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार 6जून को श्रद्धांजलि और सुरजीत सिंह जी (दीदेवार) काआध्यात्मिक व्याख्यान. # rjspositivemedia
RJS फैमिली द्वारा दिवंगत सुनील भनोट जी को आज 6जून को वर्चुअल श्रद्धांजलि 🙏🙏
सुनील भनोट जी का जन्म दिल्ली में 7 अगस्त 1967 को हुआ था। उनकी दो बड़ी बहने हैं। उनकी माता राजरानी भनोट और पिता रामलुभाया भनोट पंजाब के रहनेवाले थे ।बचपन में ही सुनील भनोट जी का स्वभाव एक आज्ञाकारी पुत्र एवं मेधावी छात्र का सा था ।सन उन्नीस सौ में सुनील जी ने एक प्राइवेट संस्था में कार्य आरंभ किया ,जिसका कार्य किताब प्रकाशन के क्षेत्र में था। लगता है यहीं से उनके जीवन की उड़ान को पंख मिले।
सन 1988 में एक सरकारी संस्था में कार्यरत हुए।
सन 1996 में उनका विवाह श्रीमती इंदु जोशी से हुआ ।
सन 1999 में उनकी पुत्री ईसी भनोट का जन्म हुआ ।
सन 2003 में सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद अपनी *द बुक लाइन* नाम से प्रकाशन संस्था स्थापित की और यहीं से इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी शुरू की। कुछ वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद उनका यह व्यवसाय फला फूला और इसे न सिर्फ देश में बल्कि विदेश तक पहुंचाया।
6 मई 2021 को हृदय गति रुकने से सुनील भनोट जी का निधन हो गया।स्व० सुनील भनोट जी का आरजेएस फैमिली के साथ मधुर रिश्ता रहा।
आरजेएस सकारात्मक भारत आंदोलन का उन्होंने समर्थन किया।
पूर्वजों की स्मृति में राष्ट्रीय सम्मान से जुड़े और अपने माता-पिता की स्मृति में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान घोषित किए।वो आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 के भेंटकर्ता बने।
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2019 और 2020 में लगातार आरजेएस सकारात्मक बैठक के सह-आयोजक रहे।
रविवार, 6 जून 2021 को सायं 3 बजे राष्ट्रीय वेबिनार में श्रद्धांजलि दी जाएगी। सकारात्मक भारत भवन-सूचना केंद्र नई दिल्ली में आप की और आपके माता-पिता पिता की स्मृति को संजो कर रखी जाएगी।
उदय मन्ना
राम-जानकी संस्थान (आरजेएस)
नई दिल्ली-110043.
9811705015
Comments
Post a Comment