नजफगढ़ मेट्रो समाचार पत्र के सहयोग से आरजेएस पीबीएच के पाॅजिटिव मीडियाकर्मियों का दल दिल्ली से सूरजकुंड मेला का दौरा किया.

 नजफगढ़ मेट्रो समाचार पत्र के सहयोग से आरजेएस पीबीएच के पाॅजिटिव मीडियाकर्मियों का दल दिल्ली से रोड शो व सूरजकुंड मेला का दौरा किया. #rjspositivemedia,#rjspbh
सूरजकुंड मेले में थीम राज्य गुजरात के कलाकारों से संवाद. #rjspbh
सूरजकुंड, हरियाणा।  हर साल की तरह इस साल 2 फरवरी से शुरू होने वाले 37 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आरजेएस पीबीएच के संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन में पॉजिटिव मीडिया कर्मियों का दल दिल्ली से 1 फरवरी 2024 को रवाना हुआ और मेले में संवाददाता सम्मेलन को कवर करने के बाद हस्तशिल्पियों और कलाकारों से संवाद किया। नजफगढ़ मेट्रो समाचार पत्र के सहयोग से सूरजकुंड मेला का भ्रमण व रोड शो आयोजित हुआ।
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 2 फरवरी को सायं 3 बजे मेला का उद्घाटन करेंगी।
सूरजकुंड मेला ऑथोरिटी ने 18 फरवरी तक चलने वाले मेले की पूरी तैयारी कर ली है। मेले का साझेदार देश तंजानिया है।इस मेले में आठ पूर्वोत्तर राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई जाएगी। 
आम लोगों के लिए मेला रोजाना सुबह 10 बजे से शुरू होगा।सूरजकुंड मेले में थीम राज्य गुजरात है।‌ गुजरात के कारीगर व कलाकारों से संवाद किया गया।
एक फरवरी को सूरजकुंड मेला के कोरियोग्राफर संजय कुमार शर्मा , गुजरात के हस्तशिल्पी-कारीगर भुज गुजरात के मारवाडा जक्खूराम और कलाकार समूह की प्रमुख चादाश्मा प्राची‌ से पाॅजिटिव मीडिया ने संवाद किया। 
विदेश से आए एक सांस्कृतिक दल से पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग किया गया। फोटो सेशन में मीडियाकर्मी भी शामिल हुए।
मेले में मेला ऑथोरिटी के डीपीआरओ राकेश गौतम को अमृत काल का सकारात्मक भारत,भाग दो प्रदान की गई। इस अवसर पर वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय, नजफगढ़ मेट्रो के संपादक व सूरजकुंड यात्रा के सह-आयोजक शिवकुमार यादव, संवाददाता मानसी व अनिशा ,समाचार निर्देश के संपादक मुकेश भोगल, टाइम भारत चैनल के संवाददाता ऋषिपाल चौधरी,पत्रकार अरविंद मिश्रा आदि शामिल हुए।

उदय कुमार मन्ना
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia