"उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत" पर आरजेएस राष्ट्रीय युवा दिवस वेबीनार का आयोजन. आजादी की अमृत गाथा के 41वें वेबीनार में महापुरुषों को श्रद्धांजलि और सम्मान में होगा आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान घोषित.



"उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत" पर आरजेएस राष्ट्रीय युवा दिवस वेबीनार का आयोजन.
 आजादी की अमृत गाथा के 41वें वेबीनार में महापुरुषों को श्रद्धांजलि और सम्मान में होगा आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान घोषित.
नई दिल्ली।" उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत" उठो ! जागो ! और तब तक मत रुको,जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए- कठोपनिषद के इस 
उपदेशात्मक वचन के माध्यम से स्वामी विवेकानंद ने देशवासियों को नकारात्मकता और अज्ञानता के अंधकार से बाहर निकाल कर सकारात्मक जीवन और ज्ञानार्जन की प्रेरणा दी थी।
ये कहना है आजादी की सबसे बड़ी अमृत गाथा के राष्ट्रीय संयोजक आरजेएस उदय कुमार मन्ना का। रविवार 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा संदेश हेतु आरजेएस टीजेएपीएस केबीएसके के राष्ट्रीय वेबीनार  की तैयारी कर रहे  सकारात्मक भारत आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक आरजेएस उदय मन्ना ने बताया कि रामकृष्ण मिशन दिल्ली के सचिव स्वामी शांतात्मानंद जी, आजाद हिंद फौज के फौजी और स्वतंत्रता सेनानी डॉ.बी एन पांडेय और युवा चिंतक और भारत सरकार के पूर्व आईटी अधिकारी और प्रशिक्षक निखिलेश मिश्रा सहित प्रख्यात युवा शक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
इन अतिथियों का स्वागत आरजेएस ऑब्जर्वर दीप चंद्र माथुर करेंगे।
वेबीनार के सह-आयोजक: डा पुष्कर बाला,प्राचार्या,BDSL महिला काॅलेज, जमशेदपुर झारखंड & प्रभारी आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र जमशेदपुर .
--------_---------------_---------------_--------------------
 
डा. पुष्कर बाला- प्राचार्या बीडीएसएल महिला कॉलेज जमशेदपुर (झारखंड) वेबीनार का संचालन करेंगी। डा पुष्कर बाला आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र जमशेदपुर झारखंड की प्रभारी भी हैं।
 वेबीनार में दो दर्जन से ज्यादा महापुरुषों और‌ सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी । 
वेबीनार में आरजेएस फैमिली की ओर से डॉ. मुन्नी कुमारी के पिताजी स्व० श्री कृष्णानंद सिंह और माता जी स्व०श्रीमती मैदा देवी की स्मृति में क्रांतिकारी महर्षि अरविंद घोष के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान2022  घोषित किया जाएगा । 
आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर्स इन महापुरुषों पर विचार व्यक्त करेंगे---
- गुरु गोविंद सिंह,स्वामी विवेकानंद,
कैप्टन अब्बास अली,बारीन्द्र घोष,विजय तेंदुलकर,
छोटू राम ,निर्मल जीवन घोष ,
राजा नाहर सिंह ,  सूर्य सेन,
सोहनलाल पाठक,तिलका मांझी, 
बाबू मंगू राम मुगोवालिया,
शेख भिखारी और टिकैत उमरांव सिंह. जानकी देवी बजाज,
लाल बहादुर शास्त्री 
हरगोविंद खुराना , भारतेंदु हरिश्चंद्र,स्टीफन हॉकिंग  और
 महाश्वेता देवी।
हर रविवार आरजेएस वेबिनार के अंतर्गत आगामी 16 जनवरी2022 को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंज्यूमर पाॅलिसी एक्सपर्ट प्रो. बिजाॅन मिश्रा का "जागो ग्राहक जागो" विषय पर व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया जाएगा।


उदय कुमार मन्ना,
राष्ट्रीय संयोजक आरजेएस,
9811705015.

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia