Youtube खूब चलाते होंगे, लेकिन जानते हैं ये बटन किस काम के लिए है! मिलती है ये सुविधा . पढ़कर आप दुम उठेंगे,#rjspositivemedia

Youtube खूब चलाते होंगे, लेकिन जानते हैं ये बटन किस काम के लिए है! मिलती है ये सुविधा 
=================================
अब लोग जितनी देर इंटरनेट चलाते हैं, उसमें एक लंबा वक्त यू-ट्यूब पर बिताते हैं. दरअसल, यू-ट्यूब पर हर वर्ग, हर उम्र के लोगों के लिए कंटेंट उपलब्ध है, जिसमें मनोरंजन से लेकर ज्ञान, टिप्स, ट्रिक्स के कई वीडियो हैं. लोग अपने खाली समय में यू-ट्यूब पर वीडियो देखते रहते हैं. वीडियो के व्यूज से कमाई होने की वजह से अब यू-ट्यूब पर काफी कंटेंट भी उपलब्ध हो रहा है. लेकिन, कई यू-ट्यूब के कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे…

आप इन फीचर्स का इस्तेमाल करके वीडियो का अनुभव और भी अच्छा हो सकता है. दरअसल, जब भी आप यू-ट्यूब वीडियो देखते हैं तो आपने स्क्रीन पर नीचे देखा होगा कि एक लाइक, डिसलाइक, शेयर और सेव के ऑप्शन के पास तीन डॉट देखे होंगे. आपने कभी इस बटन का इस्तेमाल किया है? आपने शायद ही इसका इस्तेमाल किया होगा, लेकिन इसका इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इससे आपका काम आसान भी हो सकता है. ऐसे में जानते हैं कि इसका किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है…

★ इन तीन डॉट में क्या होता है ? 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° 
यू-ट्यूब पर दिए गए इन तीन डॉट में रिपोर्ट और ओपन ट्रांस्क्रिप्ट (Open Transcript) का ऑप्शन होता है. रिपोर्ट के जरिए तो इस वीडियो की रिपोर्ट यानी शिकायत कर सकते हैं. इसमें क्लिक करने के बाद आप ऑप्शन चुन सकते हैं कि आखिर ये वीडियो क्यों गलता है. इसके अलावा Open Transcript का ऑप्शन होता है, जिससे आपका काफी काम आसान हो जाता है.

★ क्या होता है Open Transcript का काम ? 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° 
कई बार आप कोई वीडियो देखते हैं और आपको इस वीडियो में बताई गई जानकारी लिखनी होती है. जैसे मान लीजिए आप यू-ट्यूब पर कोई क्लास ले रहे हैं. उस क्लास के आपको कोई नोट्स बनाने हैं तो आपको उस क्लास में बताई गई हर जानकारी कागज में लिखनी होती है. इसमें काफी दिक्कत होती है और आपको काफी टाइम लगता है. इसमें बार बार वीडियो रोककर जानकारी लिखनी होती है. यह ऑप्शन उस मुश्किल को ही दूर सकता है.

आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपका वीडियो में जो भी बोला गया है, उसकी स्क्रिप्ट आपको मिल जाएगी. इससे वीडियो में आने वाली आवाज का टेक्स्ट आपको मिल जाता है. अगर आप क्लास ले रहे हैं और इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इससे सीधे नोट्स बने हुए मिल जाएंगे. आपके वीडियो की जानकारी लिखनी नहीं होती है. ऐसे में आप इससे वीडियो का टेक्स्ट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

पूरी स्क्रिप्टदेखने के लिए जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आप स्क्रीन पर एक बॉक्स ओपन हो जाएगा, जहां आपको पूरी टाइम स्लॉट के साथ पूरी स्क्रिप्ट मिल जाएगी.
© TV9 Hindi, 04 August 2021
सौजन्य- झावेंद्र कुमार ध्रुव
Sent by RJS POSITIVE MEDIA
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।