केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने एम्स, दिल्ली में 100 बेड की क्षमता वाले नवनिर्मित अत्याधुनिक बर्न व प्लास्टिक सर्जरी सेंटर का शुभारंभ
RJS positive Media- rjs info-fbharsh.
आज मुझे एम्स में 100 बेड की क्षमता वाले नवनिर्मित अत्याधुनिक बर्न व प्लास्टिक सर्जरी सेंटर का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला। एम्स में इस नए सेंटर का शुभारंभ एम्स के विकास में एक अहम अध्याय है। यह सेंटर सफदरजंग के बर्न सेंटर के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सेंटर होगा। हालांकि, अत्याधुनिक सुविधाओं के मामले में यह अग्रणी सेंटर होगा। जिसमें बर्न पीडि़तों के इलाज के साथ-साथ हादसों में गंभीर रूप से घायल पीडि़तों की प्लास्टिक व रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी भी होगी।
100 बेड की क्षमता वाले इस बर्न व प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक को शुरू करने का काम कोरोना के कारण एक साल से रोका गया था। अब उम्मीद है कि कोरोना भयंकर रूप नहीं दिखाएगा। इसलिए बर्न व प्लास्टिक सर्जरी सेंटर को शुरू किया जा रहा। इसमें बर्न पीडि़तों व प्लास्टिक सर्जरी के जरूरतमंद मरीजों का इलाज होगा।
एम्स में Burn & Plastic Surgery Block के शुभारंभ करते हुए मैंने कहा कि इस अवसर पर आचार्य सुश्रुत जी को याद करना ज़रूरी है, क्योंकि वे शल्यचिकित्सा के पितामह माने जाते हैं। आज दुनिया भी यह स्वीकार कर चुकी है कि शल्यचिकित्सा आचार्य सुश्रुत जी की देन है। प्राचीनकाल में हमारे देश की शल्यचिकित्सा काफ़ी विकसित थी।
बर्न से देश में हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है। हर साल करीब दो लाख 40 लोग कुरूपता के शिकार हो जाते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोग आग से झुलसने की घटनाओं में ज्यादा पीडि़त होते हैं। एम्स का बर्न व प्लास्टिक सर्जरी उन मरीजों के इलाज में मददगार होगा। इस सेंटर में त्वचा बैंक भी शुरू होगा। इस सेंटर में कटे हुए होठ व जन्मजात विकृतियों से पीडि़त बच्चों की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी भी हो सकेगी.
9811705015
Comments
Post a Comment