पटवारी के पदों पर पंजाब सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू,आवेदन की अंतिम तिथि-11फरवरी2021

*पंजाब सरकार ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा.   पटवारी के 1152 पदों पर होगी भर्ती*

*पंजाब सरकार ने सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। इसके पहले चरण में माल पटवारी, जिलेदार और नहरी पटवारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दौरान कुल 1152 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलेगी और भर्ती सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड पंजाब के माध्यम से होगी*

*इसके लिए 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजाब सरकार की वेबवाइट http://sssb.punjab.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभाग की ओर से जूनियर ड्रॉफ्टसमैन, क्लर्क, स्कूल लाइब्रेरियन और अन्य श्रेणियों में भर्ती प्रक्रिया की तैयारी चल रही है, जो कि जल्द ही पूरी कर ली जाएगी*

*भर्ती प्रक्रिया में ऐसे बरतेंगे पारदर्शिता*

*बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि इस बार होने वाली नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया के लिए नियम और शर्तें काफी सख्त रखी गईं हैं। इस दौरान होने वाली लिखित परीक्षा पारदर्शी तरीके से होगी। परीक्षा में नकल और अन्य चीजों को रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षा में बायोमीट्रिक व जैमर आदि का इस्तेमाल किया जाएगा*

*यह रहेगी आयु सीमा*

*जनरल वर्ग के आवेदकों की उम्र 18 साल से कम और 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित और पिछली श्रेणी के आवेदक की अधिकतम उम्र 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आयु सीमा में अधिकतम छूट देते हुए 45 साल तक का समय दिया गया है। दिव्यांग लोग 47 तक आवेदन कर पाएंगे*

*हर वर्ग के लिए फीस तय की गई। वहीं, विभाग ने साफ किया है कि जो फीस एक बार अदा कर दी जाएगी, वह वापस नहीं होगी। इस दौरान जनरल वर्ग के आवेदकों के लिए एक हजार। एससी, बीसी और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए 250 रुपये। पूर्व फौजी और आश्रित के लिए 200 और दिव्यांग के लिए 500 रुपये फीस तय की गई है*

*ऐसे मिलेगा रिजर्व कैटेगरी का लाभ*
*रिजर्व कैटेगरी का लाभ पंजाब के लोगों को ही मिलेगा। इसके लिए उन्हें ताजा बना हुआ डोमेसाइल सर्टिफिकेट पेश करना होगा। किसी भी स्थिति में पांच साल से पुराना सर्टिफिकेट नहीं चलेगा। काउंसिलिंग के समय पेश करना होगा। अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणी और पूर्व फौजियों का सर्टिफिकेट पंजाब सरकार की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार होना चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के लोगों को अपना उचित कोड भी लिखना होगा*

*जरूरत पड़ी तो 10वीं के अंक भी रखेंगे मायने*

*सिलेक्शन प्रक्रिया के लिए विभाग की ओर से पूरा फार्मूला तैयार किया हुआ है। पहले चरण में आब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा होगी। इसमें मेरिट के आधार पर दूसरे चरण की लिखित परीक्षा होगी। इसी आधार पर कॉमन मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस परीक्षा में 40 फीसदी अंक आने होंगे। कम अंकों वाले अयोग्य करार दिए जाएंगे*

*अगर मेरिट में दो लोगों के एक समान अंक आते हैं। तो उम्र को आधार बनाया जाएगा। ऐसे में अधिक उम्र वाले को मेरिट में माना जाएगा। यदि बराबर मेरिट हसिल करने वाले उम्मीदवार की उम्र भी बराबर पाई जाती है तो शैक्षणिक योग्यता की प्रतिशतता को देखा जाएगा। अधिक अंक हासिल करने वाले को मेरिट दी जाएगी। दोनों तरीकों से अगर यह मामला नहीं सुलझता है तो मेट्रिक के अंकों के आधार पर इसका निर्धारण किया जाएगा। अधिक अंक वाले की मेरिट मानी जाएगी। अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है*

*वेबसाइट से मिलेंगे रोल नंबर और पूरी जानकारी*

*आवेदकों के रोल नंबर बोर्ड की तरफ से वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे। वहीं, से आवेदकों को हासिल करने होंगे। परीक्षा का संभावित पैटर्न और सिलेबस भी वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। ऐसे में आवेदकों को सलाह है कि बोर्ड की वेबसाइट नियमित चेक करें। वहां पर ही उन्हें परीक्षा से संबंधी पूरी जानकारी मिलेगी*

*ताजा फास्ट खबरों व सूचना परीक्षा तैयारी के लिए फेसबुक ग्रुप लिंक*
https://www.facebook.com/profile.php?id=100045852739347

*आवेदन की शर्तें*

*पटवारी के लिए आवेदकों की ओर से स्नातक की डिग्री किसी भी स्ट्रीम में की होनी चाहिए। वहीं, आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों को पंजाबी के साथ मैट्रिक या इसके समकक्ष स्तर में से एक होना चाहिए। जिलेदार के पद के लिए आवेदन करने वालों को एक डिग्री परीक्षा या समकक्ष मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से द्वितीय श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, पटवारी पद के लिए वेतन 19900 रुपये प्रति माह और जिलेदार पद के लिए 35400 रुपये प्रति माह तय किया गया है*
धन्यवाद
प्रहलाद सिंह डांगरा

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.