21-22 जनवरी RJS प्रश्नोत्तरी-भाग-2A-B : विजेताओं के नाम की घोषणा, प्रश्नोत्तरी का कल अंतिम दिन है।

*21-22 जनवरी RJS प्रश्नोत्तरी-भाग-2A-B : विजेता* लेखिका व पत्रकार रिंकल शर्मा(कौशांबी, उत्तर प्रदेश),बौद्धिक दिव्यांगों के विशेष शिक्षक  वैभव भारद्वाज(अभीप्सा पटना), आकाशवाणी , दिल्ली से  जुड़े ललित कुमार ,पूनम सिंह और सरिता, सक्षम संस्थान-पटना से जुड़ी सुमन झुनझुनवाला, झारखंड से उद्यमी मोहित अग्रवाल,
पूर्ति फूड विजन, दिल्ली के निदेशक डा.नरेंद्र टटेसर ,हरियाणा से शिक्षिका विजय लक्ष्मी और सुनिता देवी ,
दिल्ली के शिक्षक  हरीश कुमार शर्मा .आदि का प्रयास सराहनीय रहा।
21-22जनवरी RJS प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भाग-2A-B के विजेताओं को बधाई।
प्रश्नोत्तरी भाग-2 C का 23जनवरी प्रश्नोत्तरी अंतिम तिथि है। इसका उत्तर फोटो के साथ भेजें,नाम,पेशा और राज्य भी बताएं। प्रेस विज्ञप्ति जारी होगी।

*22 जनवरी RJS प्रश्नोत्तरी का सही उत्तर*

*गणतंत्र दिवस और मतदाता दिवस पर RJS प्रश्नोत्तरी भाग-2*  के उत्तर-----रिंकल शर्मा के उत्तर का थोड़ा सा संशोधित संस्करण---उदय मन्ना-------- 
*22 जनवरी 2021के लिए*
लेखिका व पत्रकार रिंकल शर्मा जी ने सभी प्रश्नों के उत्तर देने का सराहनीय प्रयास किया।
 RJS के बारे में भी लिखा।

Q.1- गणतंत्र दिवस समारोह में  भारतीय राष्ट्रीय ध्वज किसके द्वारा फहराया जाता है?
*भारत के राष्ट्रपति द्वारा*

Q.2.- गणतंत्र दिवस परेड 2021 दिल्ली में कहां होगा ? परेड कितने किलोमीटर की होगी और कहां खत्म होगी ?
*इस बार परेड 3km की होगी और नेशनल स्टेडियम पर खत्म होगी।*

Q.3-भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराने का 10 नियम बताएं
*1-झंडा हाथ से काते और बुने गए ऊनी, सूती, सिल्क या खादी से बना होना चाहिए।*
*2-सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही तिरंगा फहराया जा सकता है।*
*3-झंडे को कभी पानी में नहीं डुबोया जा सकता।*
*4-झंडे का कमर्शल इस्तेमाल नहीं कर सकते।*
*5-तिरंगे की यूनिफॉर्म बनाकर पहनना गलत है।*
*6-झंडे पर किसी तरह के अक्षर नहीं लिखे जाएंगे।*
*7-झंडे का इस्तेमाल किसी इमारत में पर्दा लगाने के लिए नहीं किया जा सकता।*
*8-फटा या मैला-कुचैला झंडा नहीं फहराया जाना चाहिए। झंडा फट जाए, मैला हो जाए तो उसे एकांत में मर्यादित तरीके से पूरी तरह नष्ट कर दिया जाए।*
*9-गाड़ी, रेलगाड़ी या वायुयान की छत, बगल या पीछे के हिस्से को ढकने में यूज नहीं कर सकते।*
*10- किसी को सलामी देने के लिए झंडे को झुकाया नहीं जाएगा।*

Q.4. गांधी जयंती और सुभाष जयंती पर भारत सरकार ने क्या घोषणा की है ?

उत्तर-30 जनवरी को 'थम' जाएगा पूरा देश
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश की आजादी में बलिदान देने वालों को याद किया जाएगा। साथ ही इस दिन देशभर के लोगों को 2 मिनट का मौन रखने को कहा गया है। सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11 बजे से 2 मिनट का मौन होगा, जिस दौरान सभी कामकाज और आवाजाही पर रोक रहेगी।

11 बजे से पहले अलर्ट कर दिया जाएगा
आदेश के मुताबिक, 30 जनवरी, सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन होगा, जिसका अलर्ट उस जगह की व्यवस्था के हिसाब से 10.59 पर कर दिया जाएगा। कुछ जगहों पर सायरन तो कहीं आर्मी गन फायर से मौन की याद दिलाई जाएगी। हालांकि मौन से पहले सभी दफ्तरों का काम जारी रहता था लेकिन अब सख्ती लागू करने का आदेश दिया गया है।

*23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पीएम मोदी कोलकाता जाएंगे और 'पराक्रम दिवस' के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. नेता सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती की शुरुआत को केंद्र सरकार ने 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है.*

 Q.5-काकोरी कांड क्या है ? इससे जुड़े किस क्रांतिकारी का जन्मदिन 22 जनवरी है ?
*आज 22 जनवरी क्रांतिकारी शहीद ठाकुर रोशन सिंह का जन्मदिन है.  उन्होंने अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार की नाक के नीचे से सरकारी खजाना लूट लिया था. जिसके बाद पूरी ब्रिटिश सरकार को मुंह की खानी पड़ी. इस घटना को 'काकोरी कांड' से जाना जाता है* 

Q.6 राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किसने किया था और कब किया था ?
*वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्‍थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपत‌ि प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था।*

Q.7. 24 जनवरी RJS राष्ट्रीय वेबिनार का विषय और  7 वक्ताओं के नाम बताएं। क्या आप जुड़ेंगें  ? तो आपका सवाल क्या रहेगा ?
* *श्री मणिकांत ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह,रिखबचंद जैन,तपस्या,पार्थ सारथी थपलियाल, सोमेन कोले और मेजर प्रदीप खरे*


Q.8- RJS राष्ट्रीय सम्मान 2021 के 10 महापुरुषों के नाम बताएं।
*स्वामी विवेकानंद*
*रामधारी सिंह दिनकर*
*सुभाष चन्द्र बोस*
*महर्षि दयानंद सरस्वती*
*डॉ अब्दुल कलाम*
*अटल बिहारी वाजपेयी*
*सरदार वल्लभ भाई पटेल*
*स्वामी केशवानंद*
*आचार्य चाणक्य*
*डॉ राजेन्द्र प्रसाद*

Q.9- क्या आप रोजाना अपने मनपसंद विषय  में  ढाई मिनट की विडियो या सार्थक जानकारी ग्रुप में शेयर कर सकते हैं ? 
*जी सार्थक जानकारी तो संभव है लेकिन वीडियो रोज़ाना शायद सम्भव न हो लेकिन साप्ताहिक गतिविधि की जा सकती है।*

Q.10- RJS सकारात्मक भारत महाआंदोलन को लेकर आपके सवाल और सुझाव क्या हैं ?
*सकारात्मक भारत आंदोलन को अभी और आगे बढ़ाने आवश्यकता है। इसके लिए बैठकों का आयोजन इत्यादि आवश्यक है ।*

*जयहिन्द*
*9811705015

Comments

  1. सकारात्मक भारत महाआंदोलन

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.