श्री श्याम लोकहित समिति के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 75 युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया
लोगों के अनमोल जीवन को बचाने का कार्य कर रही
श्री श्याम लोकहित समिति द्वारा गांव समसपुर खालसा में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने किया रक्तदान शिविर में 75 युवाओं व महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया रक्त दाताओं को समाजसेवी कप्तान डागर योगेश डागर ने सभी रक्त दाताओं को बैज लगाकर वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर व बुजुर्गों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाकर लोगों के अनमोल जीवन को बचाने का कार्य किया जा रहा है रक्तदान महादान है एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती रक्तदान के सफल आयोजन में कप्तान डागर योगेश डागर रामकिशन डागर सुरेंद्र ओम प्रकाश नंबरदार राजेश आदि का विशेष सहयोग रहा
Comments
Post a Comment