RJSमतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी में रिंकल शर्मा,पूनम सिंह और मोहित अग्रवाल का प्रयास सराहनीय।आरजेएस द्वारा गणतंत्र दिवस और मतदाता दिवस को खास बनाने की तैयारी.महापुरुषों को भी करेंगे याद.


अपडेटेड
आरजेएस फैमिली द्वारा मतदाता जागरूकता का सप्ताहिक कार्यक्रम 18जनवरी से  प्रारंभ.रिंकल शर्मा,पूनम सिंह और मोहित अग्रवाल का प्रयास सराहनीय.
"देश के मतदाता: भारत के भाग्य विधाता" पर आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में रविवार को परिचर्चा.
आरजेएस द्वारा गणतंत्र दिवस और मतदाता दिवस को खास बनाने की तैयारी.महापुरुषों को भी करेंगे याद.
नई दिल्ली ।  सकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक भारत की अलख जगानेवाला राम जानकी संस्थान, आरजेएस द्वारा 18 जनवरी को मतदाता जागरूकता का साप्ताहिक अभियान शुरू किया गया। इसके लिए 25 राज्यों से जुड़े लोगों और युवाओं के बीच प्रश्नोत्तरी और आभासी बैठकों का शुभारंभ हुआ ।RJS मतदाता जागरूकता साप्ताहिक अभियान के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लेकर सही जवाब भेजनेवालों में 
*रिंकल शर्मा बहन, पूनम सिंह बहन और भाई मोहित अग्रवाल* का प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय रहा है। आप सभी को बधाई।
 111 वें ऑनलाइन बैठक में आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि भारत के लोग जिम्मेदार नागरिक बनें और ये समाजनीति से सकारात्मक राजनीति संभव है। इसलिए 72 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और  11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को राम-जानकी संस्थान द्वारा टीजेएपीएस केबीएसके के सहयोग से एमसीडी के पूर्व निदेशक दीप माथुर के सानिध्य में "देश के मतदाता : भारत के भाग्य विधाता" विषय पर 
आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा । श्री मन्ना ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में  सकारात्मक भारत आंदोलन से लंबे अर्से से जुड़े डेली डायरी न्यूज़ का  तकनीकी सहयोग रहेगा और 25 राज्यों से आरजेएस फैमिली सहित  तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र(टीजेएपीएस केबीएसके,गेंटेगोरी(धनियाकली) हुगली, पश्चिम बंगाल के सदस्यों की भी भागीदारी होगी । आरजेएस की फेसबुक लाईव में  श्री मन्ना ने बताया कि इस परिचर्चा में दूरदर्शन न्यूज़ में उपनिदेशक मणिकांत ठाकुर, लेखक व वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह (आरएसटीवी), लेखक व चेयरमैन भारतीय मतदाता संगठन रिखबचंद जैन, वरिष्ठ मीडिया कर्मी व मोटिवेशनल गुरु पार्थ सारथि थपलियाल, मेजर प्रदीप खरे वेटरन व लेखक-मोटिवेशनल बुक्स , सोमेन कोले सचिव- टीजेएपीएस केबीएसके , हुगली पश्चिम बंगाल आदि भाग लेंगे। परिचर्चा का संचालन टीवी -स्टेज एंकर आरजे तपस्या करेंगी । 
18 जनवरी से  25 राज्यों  से जुड़ी आरजेएस फैमिली और फेसबुक फ्रेंड्स के साथ संपर्क कर लगातार ऑनलाइन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। देशभर से कुछ बुनियादी सवाल चुने जाएंगे जिसे परिचर्चा में विशेषज्ञों के समक्ष रखे जाएंगे।
23 जनवरी को आरजेएस फैमिली और फेसबुक फ्रेंड्स के साथ ऑनलाइन चर्चा में भी इस विषय को उठाया जाएगा।
मतदाता जागरूकता के साप्ताहिक कार्यक्रम से अनुभवी युवाओं को जोड़ा गया है।
एक जनवरी 2021 से आरजेएस सकारात्मक भारत महाआंदोलन के अंतर्गत चलाई जा रही गतिविधियों का भारतीय नववर्ष  नवसंवत्सर पर 13 अप्रैल को समापन पर प्रमाण-पत्र वितरण किया जाएगा।

उदय मन्ना
9811705015
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।