वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (संबद्धBMS) ने 16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीनेशन दिवस के साथ मनाया अपना स्थापना दिवस.



वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया, WJI सबंधित BMS ने कोरोना वेक्सीनेशन  अभियान  की सफ़ल शुरुआत पर देश के वैज्ञानिकों और केंद्र सरकार को दी बधाई और PCI में दिए सदस्यता पहचान पत्र

नई दिल्ली,16 जनवरी 2021का दिन भारत वर्ष के लिए बहुत  महत्वपूर्ण है। आज देश में वैश्विक महामारी कोरोना का काम तमाम करने की मुहिम का आगाज़ हो चुका है। देश भर में आज यानि 16 जनवरी का दिन भारत वर्ष के लिए बहुत  महत्वपूर्ण है। आज देश में वैश्विक महामारी कोरोना का काम तमाम करने की मुहिम का आगाज़ हो चुका है। वहीं वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया का आज स्थापना दिवस भी है। आज ही के दिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले  मीडिया कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए देश के शीर्ष संगठन WJI की नींव भी रखी गई। 
WJI ने  आज से शुरू हुए कोरोना वेक्सिनेशन अभियान पर खुशी जताई और  केंद्र सरकार और देश के वैज्ञानिकों को इस अभूतपूर्व  सफलता के लिये बधाई दी और आभार जताया। WJI ने एक बयान जारी कर कहा कि जहाँ विश्व के बड़े बड़े देशों की स्वास्थ्य सेवाओं ने कोरोना के सामने घुटने टेक दिये वहीं भारत ने पूरे विश्व के सामने इस महामारी का जिस तरह से मुकाबला किया यह अपने आप में एक मिसाल है। भारतीय चिकित्सा प्रणाली को पूरी दुनिया ने देखा है कि किस तरह हमारी पुरातन आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषकर काढ़े के चमत्कारी प्रभाव को दुनिया ने जाना है। वहीं हमारी सरकार और वैज्ञानिकों ने जिस तेज़ी से वेक्सिनेश की सुविधा देश को उपलब्ध करवायी है वो  काबिले तारीफ है 
आज देश के तमाम करोना योद्धाओं को भी आभार व्यक्त करने  और कोरोना काल में  शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी का वक़्त है।  कोरोना काल में मीडिया की भूमिका भी बड़ी अहम रही है। पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जिस तरह से अपने फर्ज को अदा किया है देश का इतिहास उन्हें याद रखेगा   कोरोना काल में कई पत्रकार भी अपने फर्ज को पूरा करते करते शहीद हो गए WJI उन पत्रकारों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। 
 आज जब वेक्सिनेशन अभियान शुरू हो चुका है तो पत्रकार साथी देश को इस अभियान से रूबरू करवा रहे हैं।  वहीं WJI का सदस्यता अभियान तेज़ी से चल रहा है। लिहाज़ा WJI की सदस्यता लेने वाले कुछ पत्रकार साथियों को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया,PCI बुलाकर ही सदस्यता कार्ड  दिये गये। इस अवसर पर जिन पत्रकारो ने WJI की सदस्यता कार्ड दिये गए उन्होंने खुशी जताई की वे देश के शीर्ष पत्रकार संगठन का हिस्सा बने हैं.

उदय कुमार मन्ना
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया
राष्ट्रीय प्रचार सचिव
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।