RJS सकारात्मक बैठक- टटेसर गांव,दिल्ली में पूर्ति फूड विजन ने 14जनवरी2019को आयोजित की



देश की तरह दिल्ली के गांवों में भी पहुंची आरजेएस के सकारात्मक बैठकों की गूंज
पूर्ति फूड विजन ने टटेसर गांव में  आरजेएस की38 वीं सकारात्मक बैठक‌ करायी.
 दिल्ली/ बाहरी दिल्ली स्थित टटेसर गांव में सकारात्मकता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था राम जानकी संस्थान, आरजेएस की आज 38 वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक का आयोजन संस्था के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ आकाशवाणी प्रसारण कर्मी तथा सामाजसेवी श्री उदय कुमार मन्ना जी की प्रेरणा से पूर्ति फूड विजन के डॉ नरेंद्र टटेसर के मार्गदर्शन में हुई। 14जनवरी को आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय बी.एस. छिकारा एवं स्वर्गीय श्रीमती चंद्रवती देवी को श्रद्धांजलि देकर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती 23जनवरी 2019 के उपलक्ष्य में आयोजित इस बैठक में लगभग 20 लोगों ने भाग लिया। विज्ञान आधारित नैतिक शिक्षा विषय पर इस बैठक में विभिन्न लोगों ने अपने अपने विचार रखें। बैठक में भाग लेने वाले लोगों को सकारात्मकता के बारे में बता कर उन्हें सकारात्मक रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। यह टटेसर गांव में आरजेएस का चौथा सकारात्मक आयोजन था।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्ति फूड विजन के डॉ. नरेंद्र टटेसर  ने कहा कि यदि राष्ट्रीय जीवन में सकारात्मकता के लिए पर्याप्त स्थान नहीं होगा तो फिर समाज और राष्ट्र को आगे ले जाने वाली प्रेरणा के स्रोत सूखते दिखाई देंगे इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में आरजेएस के सकारात्मक भारत मिशन का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने उदाहरण स्वरुप बैठक में कई लोगों के सकारात्मक कार्यों का उल्लेख किया गया जिन्होंने अपनी लगन और संकल्प शक्ति के बल पर हालात को बदलने के लिए कार्य किए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोग हमारे लिए सकारात्मक प्रेरणा का स्रोत होने चाहिए। अभी देश में बहुत कुछ बदलने की आवश्यकता है और उन्होंने उम्मीद जताई कि आरजेएस बैठकों के द्वारा विमर्श के माध्यम से व्यापक संशोधन-परिवर्तन ला कर समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा संचालित आरजेएस सकारात्मक भारत अभियान मौजूदा वक्त में मिशन मोड में है। 27वें विश्व पुस्तक मेला में सकारात्मक पत्रकारिता कर रही टीम आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया सहित गणमान्य साहित्यकारों ने मुझे सम्मानित किया ये हमारे जीवन के लिए एक अविस्मरणीय क्षण के रूप में अंकित रहेगा।
मुझे बैठक में भाग लेने वाले सभी सदस्य सकारात्मकता पर चर्चा करते हुए बड़े गदगद नजर आए। कई सदस्यों ने बताया कि आज हमें वास्तविक आनंद की अनुभूति हो रही है। सभी लोग कह रहे थे कि ऐसी बैठकों का आयोजन समाज में निरंतर एवं जगह-जगह होते रहना चाहिए इस बैठक में सकारात्मकता के मन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार जानकारी दी गई।
इस बैठक में भानकौर देवी, कौशल्या देवी, उर्मिला देवी, रमेश दहिया, सुनीता दहिया, संगीता दहिया, दीपक छिकारा, आकांक्षा, आंचल दहिया, पारुल दहिया, रौनक दहिया, संगम छिकारा, मीनाक्षी आदि लगभग दो दर्जन लोगों ने हिस्सा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.