मां सरस्वती व सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती बसंत पंचमी पर आरजेएस की136वीं बैठक . सहआयोजक चौधरी इंद्राज सिंह सैनी आरजेएस नेशनल स्टार अवार्ड 2021 की घोषणा करेंगे।



मां सरस्वती व सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती बसंत पंचमी पर आरजेएस की136वीं बैठक .
नई दिल्ली/  सकारात्मक भारत के लिए राम जानकी संस्थान आरजेएस, बसंत पंचमी से बैठकों की नई श्रृंखला शुरू कर रही है। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि मां सरस्वती और महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती बसंत पंचमी 16 फरवरी को 136वीं बैठक में दिल्ली के सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल ,सरूप नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक में होगी।

बैठक की शुरुआत पुष्पांजलि अर्पण से होगा और  इन महान आत्माओं पर चर्चा होगी।
 बैठक के  सह-आयोजक और स्कूल के चेयरमैन चौधरी इंद्राज सिंह सैनी ने कहा की बैठक में   मेरे माता-पिता स्व० हीरालाल सैनी व स्व० भरतो देवी की स्मृति  मैं और मेरी धर्मपत्नी श्रीमती कश्मीरो देवी, महात्मा ज्योतिबा फुले-सावित्रीबाई फुले के नाम आरजेएस नेशनल स्टार अवार्ड 2021 की घोषणा करेंगे। आरजेएस फैमिली की पहल  पूर्वजों की स्मृति में महापुरुषों के  नाम सम्मान एकदम अनूठी है। उन्होंने कहा कि बैठक में लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर मुकेश भटनागर प्रतिभागियों को सकारात्मक जीवन के मंत्र बताएंगे। राम-जानकी संस्थान आरजेएस के सकारात्मक भारत जन-आंदोलन से 25 राज्यों से लोग जुड़े हैं। 135बैठकों , 117 फेसबुक लाईव और राष्ट्रीय वेबिनारों के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को सकारात्मक पथ‌ पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है।

चौधरी इंद्राज सिंह सैनी, समाजसेवी
https://youtu.be/lY5AgBbdapE

आगामी दिनों में आरजेएस ऑब्जर्वर के निर्देशानुसार नये प्रारूप की अन्य RJS सकारात्मक बैठकें करनेवाले निम्नलिखित सह-आयोजकों 
को स्वीकृति प्रदान की गई है-----
1-- RJS ऑब्जर्वर दीप माथुर.
पूर्व निदेशक- एमसीडी
(भेंटकर्ता- RJS राष्ट्रीय सम्मान 2021)

2-- ओमप्रकाश झुनझुनवाला, पूर्व स्वास्थ्य कर्मी,PMCH अस्पताल बिहार(भेंटकर्ता- RJS राष्ट्रीय सम्मान 2021)

3-- पूर्ति फूड विजन, दिल्ली
डा.नरेंद्र टटेसर ,संस्थापक व निदेशक
(भेंटकर्ता- RJS राष्ट्रीय सम्मान 2021)

4.नाॅन वाॅयलेंस फाउंडेशन, दिल्ली.
संपादक शिव कुमार यादव, चेयरमैन.(भेंटकर्ता- RJS राष्ट्रीय सम्मान 2021)

5. RJS (⭐)स्टार अविरल जैन,
 दिल्ली. आर्ट क्यूरेटर & एक्जीविटर. S/o अशोक जैन, समाजसेवी (भेंटकर्ता-RJS राष्ट्रीय सम्मान 2021)
---------जयहिंद---------------

उदय मन्ना
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।