द्वितीय बरसी पर पुलवामा के शहीदों को केंद्रीय आर्य युवक परिषद ने दी श्रद्धांजलि .............................भारतीय सेना पर प्रश्नचिन्ह उठाना गम्भीर अपराध-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
द्वितीय बरसी पर पुलवामा के शहीदों को आर्य समाज ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय सेना पर प्रश्नचिन्ह उठाना गम्भीर अपराध
-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
रविवार,14 फरवरी 2021, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में पुलवामा आंतकवादी हमले की द्वितीय बरसी पर शहीदों को याद करते हुए "शहीदों को नमन" कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन जूम पर करके शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि दो वर्ष पूर्व कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच बलिदान दिया था। आज पूरा विश्व आंतकवाद से पीड़ित हैं और आंतकवाद समूची मानवता के लिए खतरा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने बदला भी लिया और आज धारा 370 हटने के बाद कश्मीर शांति की ओर आगे बढ़ रहा है । सीमा विवाद पर भी भारत ने चीन को मुँह तोड़ जवाब दिया है भारतीय सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना है हमें अपनी सेना पर गर्व है बस राजनीतिक निर्णय में स्पष्टता होनी चाहिये । साथ ही उन्होंने सरकार से आतंकवाद व उनके संरक्षकों को सख्ती से कुचलने की मांग की । उन्होंने कहा कि कुछ दिग्भ्रमित लोग भारतीय सेना पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते है वह क्षमा योग्य नहीं है ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के महामंत्री महेन्द्र भाई ने कहा कि हमे आज राष्ट्रीय एकता अखंडता का संकल्प लेना है । हरियाणा राज्य औषधि नियंत्रक नरेन्द्र आहूजा विवेक ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीर सैनिकों का बलिदान सदैव अमर रहेगा ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि हमें देश की रक्षा की खातिर अपने जान देने वाले वीर सपूतों के महत्व को समझना चाहिए।
योगाचार्य सौरभ गुप्ता ने कहा कि आंतकवाद का सफाया ही वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
गायिका सुदेश आर्या,नरेंद्र आर्य सुमन,दीप्ति सपरा,रविन्द्र गुप्ता,किरण सहगल, प्रोमिला जसूजा,कुसुम भण्डारी, संध्या पाण्डेय, वीना वोहरा आदि ने देश भक्ति गीतों से श्रद्धांजलि दी ।
प्रमुख रूप से आचार्य गवेन्द्र शास्त्री,स्वतंत्र कुकरेजा, ईश कुमार आर्य, देवेन्द्र भगत,देवेन्द्र गुप्ता,यशोवीर आर्य,दुर्गेश आर्य,सुरेश आर्य,धर्म पाल आर्य,अरुण आर्य आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-RJS POSITIVE MEDIA
9811705015
Comments
Post a Comment