बिहार के औद्योगिक विकास में प्रवासी बिहारी योगदान देने के इच्छुक , बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन को लिखा पत्र.



बिहार के औद्योगिक विकास में प्रवासी बिहारी योगदान देने के इच्छुक , बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन को लिखा पत्र.
नोएडा।शाहनवाज हुसैन  बिहार सरकार के उद्योगमंत्री के प्रतिष्ठित पद को संभालने के अभी कुछ ही दिन हुए हैं। इधर प्रवासी बिहारियों के चेहरे पर एक नया उमंग और उत्साह तैरने लगा है।

                       डा.पवन कुमार झा
आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया मुहिम राज्य में जागरूकता मुहिम चला रहा है। प्रवासी बिहारियों को भी लगता है कि नये मंत्री आने वाले समय में कई और प्रशंसाओं के पात्र बनेंगे। डॉ पी के झा वाइस प्रेज़िडेंट (आर & डी)जोवीस हेर्बल नॉएडा ने बिहार में नये उद्योग मंत्री की कमान संभालने वाले शहनवाज हुसैन को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  हमलोग गर्व महसूस करते हैं कि आपके गतिशील नेतृत्व के तहत नया निवेश और महान रोजगार के अवसर एवं नए उद्योग स्थापित किए जाएँगे ।नये बिहार का निर्माण होगा ।साथ ही हम प्रवासी बिहारी दूसरे प्रदेश में 
पिछलें कई वर्षों से उद्योग लगाने में सक्रिय हैं । उन्होंने कहा कि बिहार में काॅस्मैटिट का बाजार दस हजार करोड़ रुपए का है जो बाहरी उत्पादों पर आधारित है।
अगर मंत्री जी चाहें तो हम जैसे तमाम प्रवासी अपने गृह प्रदेश के औद्योगिक विकास में नि: शुल्क कंशल्टैंसी देने को 
तैयार हैं। खेती किसानी को भी परंपरागत तरीके की जगह नये_नये उत्पादन की ओर प्रेरित करना होगा। उद्योगों के लिए कच्चा माल‌ पैदा करने का अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग क्षमता है। किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद‌ मिलेगी।बिहार में औद्योगिक विकास की पूरी संभावना है। केवल सरकार की इच्छा शक्ति चाहिए। राजगृह की पहाड़ियों में गंधक प्रचुर मात्रा में है। गर्म पानी का कुंड पर्यटन स्थल के रुप में सैलानियों को और अधिक आकर्षित करेगा जब एरोमाथेरेपी और अन्य पंचकर्म चिकित्सा को यहां हब के रूप में विकसित किया जाए। डा.पवन कुमार झा ने बताया कि देश-विदेश में जब हम काॅस्मैटिक इंडस्ट्री में योगदान दे रहे हैं तो अपने गृह प्रदेश में सहयोग करने में हमें बहुत खुशी होगी।
 माननीय उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन हमलोगो का भी सहयोग बिहार को अग्रिम करने  में लेंगे । यकीन है कि भारत सरकार के सिविल एविएशन, एचआरडी जैसे विभिन्न विभागों में मंत्री के रूप में आपका विशाल अनुभव बिहार के लिए एक मिसाल होगा।

रिपोर्ट-RJS POSITIVE MEDIA
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।