मार्च 2021में महिला सम्मान पर आरजेएस की सकारात्मक बैठकें, रविवार को पुरुष करेंगे घरेलू कार्य. माता जानकी ,सरोजिनी नायडू, माता पन्ना धाय, सावित्रीबाई फुले और महादेवी वर्मा को दी जाएगी श्रद्धांजलि.,#rjs_positive_media



मार्च में महिला सम्मान पर आरजेएस की सकारात्मक बैठकें, रविवार को पुरुष करेंगे घरेलू कार्य.
 माता जानकी ,सरोजिनी नायडू, माता पन्ना धाय, सावित्रीबाई फुले और महादेवी वर्मा को दी जाएगी 
श्रद्धांजलि. .....................................................................नई दिल्ली।   राम जानकी संस्थान,आरजेएस और तहसील जाति आदिबासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र, गेटेगोरी (धनियाखली) पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में कई राज्यों में आरजेएस की सकारात्मक बैठकें शुरू हैं । आरजेएस फैमिली ने मार्च महीने को महिला सम्मान माह घोषित किया है। 
 6 मार्च 2021को दिल्ली में सह-आयोजक अध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह जी दीदेवार द्वारा आयोजित आरजेएस की 138 वीं बैठक में माता जानकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। 
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 7 मार्च को सह-आयोजक श्रीमती अलका जैन- अशोक जैन और आर्ट क्यूरेटर और आर्टिस्ट प्रमोटर अविरल जैन  द्वारा आयोजित 

आरजेएस की 139वीं बैठक  में भारत कोकिला सरोजिनी नायडू (पुण्यतिथि 2 मार्च )और माता पन्ना धाय (जयंती 8 मार्च )को श्रद्धांजलि दी जाएगी । 11 मार्च विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में पूर्ति फूड विजन द्वारा आयोजित आरजेएस की अगली बैठक में प्रथम भारतीय शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को श्रद्धांजलि दी जाएगी। झारखंड में शिक्षाकर्मी पुष्कर बाला द्वारा आयोजित आरजेएस की बैठक में साहित्यकार महादेवी वर्मा को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

बिहार राज्य स्थापना दिवस की 109वीं वर्षगांठ पर पत्रकार राकेश कुमार तिवारी आरजेएस की सकारात्मक बैठक,गड़हनी भोजपुर में करेंगे।
घोरादेयी ग्राम में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी शहीद कवि कैलाश को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बैठक में आरजेएस स्टार पत्रकार अमरेंद्र कुमार मिश्र अपने माता-पिता ज्योतिषविद् और कवि  स्व० कपिल नारायण मिश्र- स्व० सूर्यवंती देवी की स्मृति में भोजपुर में विद्यालयों के संस्थापक ,लेखक व शिक्षाविद् रामदहिन मिश्र के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 घोषित करेंगे। बैठक में संतोष सिंह और रोहित कुमार का सहयोग रहेगा।
  23 मार्च शहीद दिवस पर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव  के साथ वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देकर आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर आरजेएस की बैठक दिल्ली में करेंगे।
इस माह सभी बैठकों में बहन-शक्तियों  की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक अधिकारों और  इनकी तरक्की के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
यही नहीं बहन-बेटियों और महिलाओं के प्रति समाज के सकारात्मक दृष्टिकोण पर भी बल दिया जाएगा।
साबित्रीबाई फुले, सरोजिनी नायडू‌ ,महादेवी वर्मा और स्व०‌रामदहिन मिश्रश्र के नाम घोषित आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान2021 आगामी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदान किया जाएगा।

उदय मन्ना
9811705015.
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia