*इम्वा की पहल पर द हंस फाउंडेशन करेगा मृतक पत्रकारों के परिवार की मदद।**इम्वा के अनुरोध पर मृतक पत्रकारों के परिवार की मदद को आगे आया द हंस फाउंडेशन**इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर द हंस फाउंडेशन देगा कोरोना से शहीद पत्रकारों के परिवार को एक लाख रुपए और बच्चों की शिक्षा का खर्च* ,#rjspositivemedia

*इम्वा की पहल पर द हंस फाउंडेशन करेगा मृतक पत्रकारों के परिवार की मदद।*
*इम्वा के अनुरोध पर मृतक पत्रकारों के परिवार की मदद को आगे आया द हंस फाउंडेशन*
*इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर द हंस फाउंडेशन देगा कोरोना से शहीद पत्रकारों के परिवार को एक लाख रुपए और बच्चों की शिक्षा का खर्च*

नई दिल्ली, इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा की दा हंस फाउंडेशन की प्रमुख माता मंगला जी से भेंट कर अनुरोध किया गया कि कोरोना जैसी महामारी या बीमारी के कारण हमारे कई पत्रकार दिल्ली, एनसीआर में शहीद हुए हैं ऐसे में सरकार की तरफ से मृतक पत्रकार के परिवार को कोई खास मदद नहीं मिल पाई है, अगर द हंस फाउंडेशन  मृतक पत्रकार के परिवार को एक लाख का सहयोग और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च दे दें तो उससे मृतक के परिवार को कुछ सहयोग मिल सकता है। पत्रकारों कि इस बात को माता मंगला जी ने मान लिया और जल्द ही मृतक पत्रकार के परिवार को यह 100000 का सहयोग दिए जाने की बात कही।
पत्रकारों से बात करते हुए राजीव निशाना ने कहा की अगर दिल्ली एनसीआर में पत्रकार कोरोना से शहीद हुए हों तो उनके परिवार का पता, नाम,और फोन नंबर की जानकारी 92666 12000 पर सेंड कर सकते हैं। आपको बता दें कोरोना काल में राजीव निशाना ने मीडिया कर्मियों तथा जिला पुलिस और जिला प्रशासन को मुफ्त खाद्द सामग्री, मास्क, तथा सेनेटाइजर, पीपी किट, जूस, पानी तथा कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध कराई थी।


Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.