समाज सुधारक महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान का होगा लोकार्पण - चौधरी इंद्रराज....महात्मा फुले जयंती पर11 अप्रैल को दिल्ली , हरियाणा और तमिलनाडु में आरजेएस की बैठकें.#rjspositivemedia
समाज सुधारक महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान का होगा लोकार्पण - चौधरी इंद्रराज.
महात्मा फुले जयंती पर11 अप्रैल को आरजेएस की 149 वीं बैठक दिल्ली में. #rjspositivemedia
नई दिल्ली । राम-जानकी संस्थान आरजेएस द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी श्रृंखलाबद्ध बैठकें जारी हैं। 11 अप्रैल को दिल्ली हरियाणा और तमिलनाडु में बैठकें होनेवाली हैं।
आज जहां समाज में लोग-बाग अपने लिए सुख सुविधाएं जुटाने में मशगुल हैं वहीं 19वीं सदी के संत महात्मा फुले दंपत्ति ने अपनी सुख सुविधाओं की चिंता किए बगैर समाज में शिक्षा क्रांति लाकर बड़े-बड़े सुधार किए, कहना है सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और 149वींआरजेएस सकारात्मक बैठक के सह-आयोजक चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी का। आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि काश ! समाज और सरकार ने इनके जीवन को अपने आचरण में उतारा होता तो
भारत की शिक्षा-व्यवस्था में नौजवानों को सही दिशा मिलती।
उन्होंने बताया कि महात्मा फुले जयंती पर 11 अप्रैल को राम जानकी संस्थान आरजेएस द्वारा दिल्ली स्थित हमारे सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल, जीटी करनाल रोड में परिचर्चा आयोजित की गई है और महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले और उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले के प्रयासों से महाराष्ट्र में बालिकाओं के लिए देश का पहला विद्यालय 1848 में खोला गया।अपनी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले को पढ़ा कर उन्होंने भारत की प्रथम शिक्षिका बनाया ।
ऐसे महान दंपत्ति के नाम मेरी माता पिता स्व० हीरालाल सैनी-स्व० भरतो देवी की स्मृति में आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना की उपस्थिति में आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 का लोकार्पण होगा। इस अवसर पर शहीद सम्मान अभियान के संयोजक हरपाल सिंह राणा मुख्य वक्ता होंगे।
11 अप्रैल को ही हरियाणा में चंडीगढ़ स्थित कालका की बैठक में सेवानिवृत्त आर्मी मैन विद्यानंद सिंह के पिताजी स्व० रामदयाल सिंह शिक्षक की स्मृति में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम राष्ट्रीय सम्मान का लोकार्पण होगा वहीं तमिलनाडु में डा. शेक वहाब की बैठक में कस्तूरबा गांधी की जयंती पर आरजेएस वेबिनार आयोजित है।
बैठकों का लाईव प्रसारण फेसबुक और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर किया जाएगा ताकि बैठकों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा किया जा सके।
उदय मन्ना
9811705015
rjspositivemedia@gmail.com
Comments
Post a Comment