130वीं डॉ.अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या, नवसंवत्सर पर आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार "कोविड-19 में कैसे हो सतत विकास ?" भूतपूर्व सैनिक के पिता जी और समाजसेवी के माता-पिता की स्मृति में आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान2021 का लोकार्पण,#rjspositivemedia.



130वीं डॉ.अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या, नवसंवत्सर पर आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार "कोविड-19 में कैसे हो सतत विकास ?"
 भूतपूर्व सैनिक के पिता जी और समाजसेवी के माता-पिता की स्मृति में आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान2021 का लोकार्पण
 नई दिल्ली ।
कोविड-19 ने दुनिया को जहां सद्बुद्धि दी, वहीं भविष्य में इससे हुए नुकसान की भरपाई पर बल दिया जा रहा है। सकारात्मक भारत आंदोलन के अंतर्गत नव वर्ष- नव संवत्सर 13 अप्रैल को राम जानकी संस्थान, आरजेएस राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन "कोविड-19 में कैसे हो सतत विकास ?" विषय पर 151वीं आरजेएस सकारात्मक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जा रहा है ।सह-आयोजक सोमेन कोले, सचिव टीजेएपीएस  केबीएसके पश्चिम बंगाल ने बताया की बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो. बिजाॅन मिश्रा करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह जी दीदेवार अवसाद से बाहर आने के गुर बताएंगे वहीं अतिथि वक्ता जाने-माने मीडिया विशेषज्ञ पार्थसारथी थपलियाल ,नवसंवत्सर नववर्ष- नवसंकल्प पर प्रकाश डालेंगे। आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने बताया  संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि दी जाएगी ।आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि सकारात्मक भारत आंदोलन के अंतर्गत लगातार देश में बैठकें और वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं ।
 दिल्ली में सह आयोजक चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी की 149वीं बैठक में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 195 वीं जयंती पर उनके माता-पिता की स्मृति में फुले दम्पत्ति के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान का लोकार्पण हुआ। कालका पंचकूला हरियाणा में 148वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में 14 अप्रैल 1944 की जीत और आईएनए द्वारा मणिपुर में पहली बार भारतीय तिरंगा फहराने का उत्सव "गौरांग विजयोत्सव" के उपलक्ष्य में किया गया ।
सहआयोजक भूतपूर्व सैनिक विद्यानंद सिंह घोष के शिक्षक पिताजी  स्व० राम दयाल सिंह की स्मृति में आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 का लोकार्पण किया . इस अवसर पर स्व० रामदयाल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती ललिता देवी भी उपस्थित रहीं।इस बैठक में आरजेएस फैमिली से जुड़े भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों द्वारा छत्तीसगढ़ में वीरगति प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई ।

उदय मन्ना
8882704561
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।