अमर शहीद राजा नाहर सिंह जी का 200 जन्म उत्सव( प्रकाश पर्व-6अप्रैल) हरियाणा के बल्लमगढ़ महल में पहली बार मनाया गया, #rjspositivemedia

 अमर शहीद राजा नाहर सिंह जी का 200 जन्म उत्सव( प्रकाश पर्व) बल्लमगढ़ महल में पहली बार मनाया गया.
बल्लमगढ़.-फरीदाबाद-
 महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद राजा नाहर सिंह जी का 200 जन्म उत्सव( प्रकाश पर्व-6अप्रैल) बल्लमगढ़ महल में मनाया गया । व्यक्तियों ने राजा नाहर सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजा नाहर सिंह जी ने 1857 में दिल्ली को 134 दिन तक आजाद करा दिया था उन्हें बहादुर शाह जफर से समझौता होने की झूठी सूचना देकर समझौते के लिए दिल्ली बुलाया गया था रास्ते में धोखे से गिरफ्तार करके झूठा मुकदमा चलाकर मृत्यु दंड की सजा सुनाई थी और अंग्रेजों ने फांसी की सजा माफ करने के लिए सिर्फ सिर झुका कर अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार करने का प्रस्ताव रखा था राजा नाहर सिंह जी ने अंग्रेजों के सामने यह कहते हुए फांसी की माफी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था कि अंग्रेज मेरे देश के दुश्मन है उन्होंने हमारे देश पर कब्जा कर रखा है ऐसे दुश्मनों से मैं माफी नहीं मांग सकता आज एक नाहरसिंह बलिदान होगा कल सैकड़ों नाहर सिंह पैदा होंगे यह कहते हुए खुशी खुशी से 9जनवरी‌ 1858 में फांसी का फंदा चूम लिया था।कार्यक्रम संयोजक हरपाल सिंह राणा ने बताया कि
कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित किया गया की जिस राजा नाहर सिंह जी ने जीते जी कभी अंग्रेजों को टैक्स नहीं दिया,अपने राज्य में अंग्रेजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा था, आजादी के 73 वर्ष के बाद उस राजा नाहर सिंह जी के महल में होटल मोटल खोलकर उससे टैक्स लेकर सरकार चलाई जा रही है  यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है यह बंद होना चाहिए, महल में संग्रहालय, स्मारक और प्रतिमा लगाई जानी चाहिए। 
कार्यक्रम में शहीद सम्मान अभियान दिल्ली के आग्रह पर भारतीय जाट समाज बल्लमगढ़ सहित अनेकों संस्थाओं ने उपरोक्त प्रस्ताव के समर्थन में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखे हैं और मांग की है कि जल्द से जल्द महल से होटल मोटल बंद करके पुरातत्व विभाग में महल को हस्तांतरित किया जाए कार्यक्रम का आयोजन राजा नाहर सिंह अभियान दिल्ली के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी अजीत सिंह जैलदार के द्वारा की गई कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा उपस्थित थे उन्होंने कहा कि सरकार राजा नाहर सिंह जी पर कार्य कर रही है रानी की  छतरी का जीवन उद्धार किया गया है और आगे भी जो भी कार्य राजा नाहर सिंह जी के सम्मान में करनी आवश्यक होगा वह जरूर किया जाएगा कार्यक्रम में दिल्ली उत्तर प्रदेश और हरियाणा की अनेकों संस्थाओं  व्यक्तियों सहितबल्लभगढ़ फरीदाबाद के सिही,दयालपुर, अटाली, मछगढ़, चंदावली, ऊंचा गांव सहित अनेकों गांव के व्यक्तियों ने भाग लिया इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड फरीदाबाद के सचिव विंग कमांडर नरेश चंद्र शर्मा, सूबेदार बिजेंदर ठाकरान ,राजेंद्र सिंह विसल पूर्व विधायक, अवतार सारंग पार्षद, बबलू हुड्डा, गुडगव से अतर सिंह संधू,शम्मी अहलावत  दिल्ली से कर्नल रामेहर पत्नी सहित उपस्थित थे इस अवसर पर मास्टर रामजीत ने यज्ञ करवाया।

RJS POSITIVE MEDIA
9811705015.

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।