देवांशी रंजन 'डायना अवार्ड' से सम्मानित, मिल रही हैं बधाईयां........ सेवा भावना की प्रेरणा मुझे अपने पिता श्री राजीव रंजन (डीसीपी, एयरपोर्ट) व अपनी मम्मी से मिली - देवांशी

देवांशी रंजन 'डायना अवार्ड' से सम्मानित।..
सेवा भावना की प्रेरणा मुझे अपने पिता श्री राजीव रंजन (डीसीपी, एयरपोर्ट) व अपनी मम्मी से मिली - देवांशी

.नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री देवांशी रंजन को वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान निर्भीक रुप से सामाजिक व मानवीय सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाने पर डायना अवार्ड से सम्मानित किया। वर्चुअल मीटिंग के दौरान हाईनैस प्रिंस विलियम,द ड्यूक आफ कैम्ब्रिज,ड्यूक एक्सेस व प्रिंस हैरी की उपस्थिति में यह अवार्ड देवांशी रंजन को दिया गया। इस अवार्ड मिलने के बाद सुश्री देवांशी रंजन ने कहा,कि सेवा भावना की प्रेरणा मुझे अपने पिता श्री राजीव रंजन (डीसीपी, एयरपोर्ट) व अपनी मम्मी से मिली है। देवांशी का नाम आर श्रेणी के अंतर्गत रोल आफ आनर 2020 में सूचीबद्ध हैं। बहरहाल, देवांशी को मिले इस अवार्ड के बाद उनके अपने मित्र उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं,साथ ही उनका कहना है कि देवांशी इस अवार्ड के लिए डिजर्व भी करती है।
रिपोर्ट
RJS POSITIVE MEDIA
8882704561

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।