15000 से अधिक राखियां वीर जवानों व दिल्ली पुलिस के जवानों को समर्पित की - विधायक पवन शर्मा. #rjspositivemedia
15000 से अधिक राखियां वीर जवानों व दिल्ली पुलिस के जवानों को समर्पित की - विधायक पवन शर्मा।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की प्रेरणा से प्रेरित होकर आदर्श नगर विधानसभा के विधायक पवन शर्मा, इन्द्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक, डाक्टर आदित्यनाथ झा मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव डा.भरत झा, गोपाल झा, इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी) के अध्यक्ष विजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल नरेन्द्र, मुकेश कुमार बाबा,श्रीधर अय्यर,आप नेता गणेश शर्मा आदि के संयुक्त तत्वावधान में 15000 से अधिक राखियां सरहद पर रक्षा कर रहे हमारे वीर जवानों, दिल्ली पुलिस की सेवा में जुटे जवानों को समर्पित की गई।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल, दिल्ली सरकार के मंत्री श्री गोपाल राय, बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इस कार्य में जुटे विधायक श्री पवन शर्मा व उनके साथ सहयोग करने वाले संगठनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा,कि सरहदों पर सेना के जवान राष्ट्र रक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं और पुलिस के जवान भी सुरक्षा में लगे रहते हैं, ऐसे में स्कूली बच्चों,माता, बहनों ने अपने हाथ से निर्मित राखियां दो महीनों पूर्व से ही तैयार कर रही थी, जिन्हें नार्थ वेस्ट जिले के थाना महेन्द्रा पार्क व जहांगीर पुरी थाने के जवानों को वितरित की गई।
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015
Comments
Post a Comment