मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों की आंखों की जांच के लिए दिल्ली में 11 सितंबर को नि:शुल्क कैंप का आयोजन होगा -हरिता गुप्ता,#rjspositivemedia
मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों की आंखों की जांच के लिए दिल्ली में 11 सितंबर को नि:शुल्क कैंप का आयोजन होगा -हरिता गुप्ता,#rjspositivemedia
नई दिल्ली।कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान दिन-रात कोरोना वारियर्स के रुप में जुटे मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के लिए देश की जानी-मानी लोक कल्याण समिति व इंडियन मीडिया वैल्फेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11 सितम्बर 2021, शनिवार को समिति मुख्यालय सुचेता कृपलानी भवन,राउज एवेन्यू, नजदीक हिंदी भवन, आईटीओ, नई दिल्ली में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति की महासचिव सुश्री हरिता गुप्ता और राजीव निशाना ने दी। सुश्री गुप्ता ने कहा,कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में डटे हमारे मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने दिन-रात आनलाईन काम करके कहीं ना कहीं अपनी आंखों को किसी ना किसी समस्या में डाला होगा, जिसके लिए यह आवश्यक लग रहा है,कि क्यूं ना हम भी अपना राष्ट्रधर्म निभाते हुए अपने मीडिया बंधुओ व उनके परिजनों की आंखों की जांच निशुल्क करे।सुश्री गुप्ता ने कहा,कि ये जांच इम्वा अध्यक्ष श्री राजीव निशाना जी द्वारा जारी उस सूची के आधार पर होगा,जो हमें दिनांक 09 सितम्बर 2021 की दोपहर 12 बजे तक प्राप्त हो जाएगी, जिससे की हम टीम एक दिन पूर्व पूरी व्यवस्था कर ले। इम्वा अध्यक्ष श्री राजीव निशाना ने कहा,कि एसोसिएशन लोक कल्याण समिति का हार्दिक आभार प्रकट करती है,कि उन्होंने पत्रकार बंधुओ और उनके परिजनों की आंखों की जांच प्रतिष्ठित डाक्टर पैनल से करवाने के हमारे निवेदन को स्वीकार किया।
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015
Comments
Post a Comment