ब्रिटिश हाईकमीशन टीम को हराकर इम्वा शान से सेमीफाइनल में पहुंची। #rjspositivemedia


ब्रिटिश हाईकमीशन टीम को हराकर इम्वा शान से सेमीफाइनल में पहुंची।   #rjspositivemedia
नई दिल्ली।भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित... डिप्लोमेटिक कप..के अंतिम लीग मैच में इंडियन मीडिया टीम ने ब्रिटिश हाईकमीशन टीम को 81 रनों से हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 इम्वा के कप्तान राजीव निशाना और ब्रिटिश हाईकमीशन एकादश टीम के कप्तान रोजर के बीच टास हुआ। जिसमें ब्रिटिश हाईकमीशन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। इम्वा के ओपनर शिवम त्रिपाठी व चिराग गोठी ने ठोस शुरुआत दी।
शिवम त्रिपाठी ने 34 बाल पर 50 और चिराग गोठी ने 50बाल पर 68 रन बनाते हुए, इम्वा ने 20ओवरो में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। राजेश मेहता ने 21 बाल पर 24 रन ठोके। 
ब्रिटिश हाईकमीशन एकादश की ओर से अतुल ने 4 ओवर में 22 रन देकर इम्वा के तीन विकेट चटकाए।जवाबी पारी खेलते हुए ब्रिटिश हाईकमीशन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 81 रन बनाए।उनकी ओर से एंथनी दास ने 25 बाल पर 16 रन और पवन ने 14 बाल पर 16 रन बनाए।इम्वा की ओर से शिवम त्रिपाठी ने  4 ओवर में 9 रन  देकर 3 विकेट लिए,वही आफ स्पिनर वृतिक वार्ष्णेय ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।गौरव सैनी ने 2 व मुकेश शुक्ला ने 1 विकेट लिया।इम्वा के शिवम त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच,चिराग गोठी को बेस्ट बल्लेबाज,वृतिक वार्ष्णेय को बेस्ट बालर व ब्रिटिश हाईकमीशन एकादश टीम के अतुल को बेस्ट फाइटर प्लेयर अवार्ड मिला।इम्वा का सेमीफाइनल में प्रवेश पक्का हुआ।
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.