पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ निगम बोध घाट पर तीन सीएनजी भठ्ठियों का उद्घाटन। #rjspositivemedia


पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ निगम बोध घाट पर तीन सीएनजी भठ्ठियों का उद्घाटन।
नई दिल्ली। पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ निगम बोध घाट,जमना बाजार स्थित श्मशान घाट पर सीएनजी के तीन नए प्लेटफार्मों का उद्घाटन किया गया।
 नवनिर्मित भठ्ठियों का उद्घाटन विधायक ओमप्रकाश शर्मा,पूर्व मेयर उदिननि सरदार अवतार सिंह ने किया।श्री लक्ष्मणदास गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) द्वारा श्री मती रुपरानी गुप्ता,श्री बनारसी लाल गोयल एवं चानन राम गुप्ता की स्मृति में घाट का संचालन कर रही बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल (पंजी.)के मुख्य प्रंबधक श्री सुमन कुमार गुप्ता की सहमति के बाद विधिवत इन तीनों भठ्ठियों का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर महानंद प्रसाद प्रधान सहित सुमन गोयल (बंटी) एवं तरुण गुप्ता के कर कमलों द्वारा इन तीनों भठ्ठियों को समर्पित किया गया। मौके पर विशाल मिश्रा, अवधेश शर्मा, मनोज कुमार जिंदल,जय गोपाल, बलदेव गुप्ता, महेश सिंघल, प्रमोद सर्राफ, जगदीश व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।