रामनवमी के पावन अवसर पर दिल्ली के हरगोविंद इंक्लेव में भंडारे का आयोजन।


रामनवमी के पावन अवसर पर दिल्ली के हरगोविंद  इंक्लेव में  भंडारे का आयोजन।
नई दिल्ली। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर सुमित जैन एंड एसोसिएट्स के तत्वावधान में हरगोबिंद एंक्लेव में प्रातः काल से प्रभु इच्छा तक शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा और प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रबुद्ध समाजसेवी बालेश जैन, भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल,  जिला एससी मोर्चा मंत्री चेतन निर्मल, शाहदरा जिला युवा अध्यक्ष पंकज कोचर,डी.के.जैन,अनुज मित्तल(भाजपा नेता), राहुल जैन सहित भारत सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूजा अर्चना कर भंडारा वितरित किया।साथ ही इस प्रसाद को पैक कर अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को वितरित कर उनके एडमिट मरीजों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की गई।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.