इंडियन वेटलिफ्टिंग फैडरेशन की कार्यकारिणी घोषित।#rjspositivemedia
इंडियन वेटलिफ्टिंग फैडरेशन की कार्यकारिणी घोषित।
#rjspositivemedia
नई दिल्ली। इंडियन वेटलिफ्टिंग फैडरेशन की बैठक आर के पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें कई राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस अवसर पर सहदेव यादव को प्रेजीडेंट, परमजीत सिंह (बाबी) वाईस प्रेजीडेंट,एस एच आनंदे गौडा सैक्रेटरी,और नरेश शर्मा (नीटू) को कोषाध्यक्ष चुना गया।
गौरतलब है, कि नरेश शर्मा दिल्ली स्टेट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन प्रेजीडेंट व परमजीत सिंह (बाबी) सैक्रेटरी भी हैं।
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015
Comments
Post a Comment